ETV Bharat / city

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर भूपेंद्र हुड्डा बोले, जांच एंजेंसियों को राजनीतिक हथियार बनाया जा रहा

CBI raid at Manish Sisodia house मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि जांच एजेंसियों का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए इससे इनकी विश्वसनीयता खत्म होती है.

CBI raid at Manish Sisodia house
मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 4:46 PM IST

रोहतक : दिल्ली के LG ने एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी (excise scam in delhi) को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सहित 4 अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की. इसके बाद तमामा पार्टी के नेता अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सिसोदिया मामले में प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल हो गया है. हुड्डा का कहना है कि इस तरह एजेंसियों को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए. इससे इन एजेंसियों की साख पर सवाल उठता है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान हरियाणा में बेरोजगारी (unemployment in haryana) और बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है. अस्पतालों में डाॅक्टर नहीं हैं. स्कूलों में मास्टर नहीं है. हालत यह है कि स्कूलों में शिक्षकों के करीब 38 हजार पद खाली पड़े हैं. प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में भी पढाई के स्तर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था है ही नहीं.

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड


पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के अपनी ही सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्री को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगला "विपक्ष आपके द्वार" कार्यक्रम (opposition your door program) 11 सितंबर को यमुनानगर में होगा. एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार किया. साथ ही आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया.

रोहतक : दिल्ली के LG ने एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी (excise scam in delhi) को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सहित 4 अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की. इसके बाद तमामा पार्टी के नेता अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सिसोदिया मामले में प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल हो गया है. हुड्डा का कहना है कि इस तरह एजेंसियों को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए. इससे इन एजेंसियों की साख पर सवाल उठता है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान हरियाणा में बेरोजगारी (unemployment in haryana) और बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है. अस्पतालों में डाॅक्टर नहीं हैं. स्कूलों में मास्टर नहीं है. हालत यह है कि स्कूलों में शिक्षकों के करीब 38 हजार पद खाली पड़े हैं. प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में भी पढाई के स्तर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था है ही नहीं.

मनीष सिसोदिया के घर CBI रेड


पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के अपनी ही सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्री को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगला "विपक्ष आपके द्वार" कार्यक्रम (opposition your door program) 11 सितंबर को यमुनानगर में होगा. एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार किया. साथ ही आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.