रोहतक : दिल्ली के LG ने एक्साइज पॉलिसी में गड़बड़ी (excise scam in delhi) को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी. इसके बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर सहित 4 अन्य अधिकारियों के ठिकानों पर CBI ने छापेमारी की. इसके बाद तमामा पार्टी के नेता अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. सिसोदिया मामले में प्रतिक्रिया देने वाले नेताओं में भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल हो गया है. हुड्डा का कहना है कि इस तरह एजेंसियों को राजनीतिक हथियार नहीं बनाना चाहिए. इससे इन एजेंसियों की साख पर सवाल उठता है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने यह बयान अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया. भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान हरियाणा में बेरोजगारी (unemployment in haryana) और बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का भी बुरा हाल है. अस्पतालों में डाॅक्टर नहीं हैं. स्कूलों में मास्टर नहीं है. हालत यह है कि स्कूलों में शिक्षकों के करीब 38 हजार पद खाली पड़े हैं. प्रदेश की सभी यूनिवर्सिटी में भी पढाई के स्तर में गिरावट आई है. उन्होंने कहा कि इस सरकार की प्राथमिकताओं में स्वास्थ्य, शिक्षा और कानून व्यवस्था है ही नहीं.
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के अपनी ही सरकार पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर मंत्री को सराहा. उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में जवाब देना चाहिए. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगला "विपक्ष आपके द्वार" कार्यक्रम (opposition your door program) 11 सितंबर को यमुनानगर में होगा. एक सवाल के जवाब में हुड्डा ने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार किया. साथ ही आदमपुर उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया.