रोहतक: हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह की अध्यक्षता में हरियाणा पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर रोहतक मंडल के 5 जिलों की जनसुनवाई की गई. इस जनसुनवाई के दौरान रोहतक, सोनीपत, झज्जर जिले के पिछड़ा वर्ग के लोगों ने आयोग को पंचायतीराज संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आनुपातिक आरक्षण के बारे में अपने सुझाव दिये.
आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश दर्शन सिंह ने कहा कि जनसुनवाई के दौरान आयोग को रोहतक मंडल के जिलों के लोगों से जनसुनवाई के दौरान बहुमूल्य सुझाव प्राप्त हुए हैं. कुछ व्यक्तियों द्वारा आयोग को पंचायतीराज संस्थाओं से जुड़े आंकड़े भी आयोग को उपलब्ध करवाये गये हैं, जिनकी आयोग को इन संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के आनुपातिक आरक्षण के बारे में जरूरत है. उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा मंडल स्तर पर पिछड़ा वर्ग के लोगों से जनसुनवाई के दौरान सुझाव व आंकड़े एकत्रित किये जा रहे हैं, जिनके आधार पर आयोग इन संस्थाओं में पिछड़ा वर्ग के लिए आनुपातिक आरक्षण के बारे में अपनी सिफारिशें सरकार को भेजेगा.
इससे पहले पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव एवं कुरुक्षेत्र जिले के उपायुक्त मुकुल कुमार ने आयोग के चेयरमैन तथा सभी सदस्यों का परिचय करवाया और बताया कि आयोग द्वारा 3 दिनों में मंडल मुख्यालयों पर दो-दो जनसुनवाई करके आम जनता से सुझाव प्राप्त किए जा रहे हैं. इस पब्लिक हियरिंग अर्थात जनसुनवाई का उद्देश्य यही है कि पंचायती राज संस्थाओं में किस अनुपात में पिछड़ा वर्ग के लोगों को आरक्षण दिया जाना चाहिए, इसके बारे में आम जनता से सुझाव प्राप्त किए जाएं.
सुझाव मिलने के बाद हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य सरकार को इस विषय पर अपनी सिफारिशें भेजेगा. नगराधीश मोहित महराना ने रोहतक पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष, सदस्यगण तथा अन्य अधिकारियों का स्वागत किया. जनसुनवाई में आयोग के चेयरमैन के अलावा सदस्य श्याम सिंह जांगड़ा, डॉ. एस के गक्खड़, सदस्य सचिव मुकुल कुमार, रोहतक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह मलिक समेत जिले के बड़े अधिकारी मौजूद रहे.
हरियाणा में पंचायात चुनाव- हरियाणा में इस बार 71 हजार 741 पदों पर चुनाव होने हैं. इनमें 6 हजार 228 सरपंच, 62 हजार 22 पंच और 30 हजार 380 ब्लॉक समिति के पदों पर चुनाव होंगे. राज्य सरकार ने सभी डीसी को 22 जुलाई तक मतदाता सूचियों का प्रकाशन करने के आदेश दिए हैं. हरियाणा पंचायत विभाग ने पंचायती चुनाव को लेकर 22 जुलाई को अधिसूचना जारी कर चुका है. इस अधिसूचना में राज्यपाल ने राज्य चुनाव आयोग को 30 सितंबर तक हरियाणा में पंचायत चुनाव (panchayat elections in haryana) करवाने के निर्देश दिए हैं.
हरियाणा में पंचायत चुनाव कब होगा- चुनाव इस अधिसूचना में कहा गया है कि 30 सितंबर तक हरियाणा में पंचायत चुनाव, पंचायत समिति और जिला परिषदों के चुनाव करवाए जाएं. कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा खंड की ग्राम पंचायत संभालखा को छोड़कर हरियाणा की सभी पंचायतों के चुनाव करवाने के आदेश दिए गए हैं. अधिसूचना के मुताबिक चुनाव आयोग को इस समय अवधि के अंदर चुनाव की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. पंचायत चुनाव की इस अधिसूचना के मुताबिक कुरुक्षेत्र के खंड लाडवा की संभालखा ग्राम पंचायत में चुनाव बाद में कराए जाएंगे.