पानीपत: गांव जलालपुर-1 में रविवार को नेशनल महिला ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अनलॉक-5 में खेलों के आयोजन को मिली राहत के बाद पानीपत में सुरक्षा उपायों के बीच आयोजित हुई वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों ने दम दिखाया.
इस टूर्नामेंट में 8 राज्यों से 28 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस दौरान भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान निर्मल तंवर भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंची.
इस खेल को देखते हुए निर्मल तंवर काफी खुश नजर आई. उन्होंने इस मौके पर कहा कि अनलॉक-5 के लिए भारत सरकार की गाइडलाइन जारी हो चुकी हैं. इसमें जो रियायतें दी गई हैं खासकर खेल और खिलाड़ियों को लिए वो जरूरी थी क्योंकि खिलाड़ियों के अभ्यास पर असर पड़ रहा था. अब खेलों के आयोजन के साथ ही सब धीरे-धीरे ठीक होता चला जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा की नई फसल बीमा योजना पर किसानों को नहीं विश्वास, देखिए ये रिपोर्ट