पानीपत: जिले के बराना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए है. बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय मोनिका की शादी 3 साल पहले बराना निवासी रविंद्र के साथ हुई थी.
मोनिका के पिता सुरेश का आरोप हैं कि शादी के बाद से ही रविंद्र उसे काफी परेशान करता था. उनका कहना है कि मोनिका को प्रताड़ित करने को लेकर कई बार मामला थाने में भी गया. मोनिका का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है.
मृतक महिला के पिता का आरोप हैं कि उनकी बेटी को ससुराल पक्ष ने फांसी लगाकर मौत के घाट उतारा है. फिलहाल पुलिस ने मृतक मोनिका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सांस लेने में तकलीफ के बाद गृहमंत्री अमित शाह एम्स में दोबारा भर्ती