पानीपत: पानीपत के कुराड़ गांव की एक महिला ने सनोली बॉर्डर से गुजरती यमुना नदी में छलांग लगा दी. महिला को यमुना नदी में डूबते देख पास से गुजर रहे लोगों ने यमुना में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. लेकिन कड़कती सर्दी में पानी में भीगने के चलते महिला की तबीयत बिगड़ गई.
वहीं जब मौके पर मौजूद लोगों ने महिला से पूछा कि उसने आत्महत्या की कोशिश क्यों की थी. महिला ने बताया कि वो लंबे समय से घरेलू कलह की वजह से परेशान चल रही थी. जिसके कारण वा आज सुबह घर से आत्महत्या के लिए निकली थी.लेकिन गनीमत ये रही कि नदी के पास से गुजरते युवकों ने महिला की जान बचा ली.
ये भी पढ़ें: किराए पर गाड़ी लेकर गए चार युवकों ने कार चालक को मारी गोली, कार व समान लेकर फरार
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले गई. फिलहाल पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. आखिर महिला आत्महत्या करने के लिए क्यों मजबूर हुई.