पानीपत: गांव डहार में एक पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने का मामला सामने आया (Wife killed husband in panipat) है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर चाकु से पति की हत्या कि जिसके बाद पत्नी मायके चली गई और परिजनों के सामने हत्या का खुलासा (murder case in panipat) किया. जानकारी के मुताबिक गांव डाहर की रहने वाली ज्योति 45 के श्रीकांत 28 वर्षीय के साथ अवैध संबंध थे.
बीते रविवार को ज्योति ने अपने प्रेमी श्रीकांत के साथ मिलकर पति कर्मवीर को जान से मारने की योजना (murder in Dahar Village panipat) बनाई. श्रीकांत ने ज्योति को पहले नींद की गोलियां लाकर दी. ज्योति ने श्रीकांत के कहने के मुताबिक कर्मवीर की सब्जी में लगभग 20 नींद की गोलियां डाल दी. जब कर्मवीर सो गया तो पत्नी ज्योति ने घर में श्रीकांत को बुलाया और दोनों ने मिलकर 13 बार कर्मवीर के शरीर पर चाकू से वार किया जिससे उसकी हत्या हो (Wife killed husband in Dahar Village) गई.
श्रीकांत जब डेड बॉडी को अकेले बाहर न ले जा सका तो उसने अपने दोस्त को बुलाया. अपने दोस्त की मदद से उसने कर्मवीर के शव को साथ लगते खेत के ट्यूबवेल के कोठे में फेंक दिया और अगली सुबह ज्योति अपने मायके बहादुरगढ़ के लिए रवाना हो गई. मायके पहुंचने के बाद जब परिजनों ने उसके हाव-भाव देखे तो ज्योति ने कुछ नहीं बताया. थोड़ा सख्ती से पूछने के बाद ज्योति ने सारी दास्तां बयां कर डाली परिजन उसे पानीपत के खंड इसराना थाने में लेकर पहुंचे.
पुलिस में महिला से पूछताछ के बाद श्रीकांत को हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उसने हत्या की वारदात को कबूल लिया. पुलिस ने श्रीकांत की निशानदेही से सब बरामद कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार ज्योति और श्रीकांत के पिछले कई सालों से अवैध संबंध थे. श्रीकांत गांव के बाहर ही एक ढाबा चलता है और अवैध संबंधों में रोड़ा बने कर्मबीर को रास्ते से हटाने के लिए ज्योति के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.