पानीपत: कोहरे के बढ़ते के साथ हादसों के बढ़ने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है जहां आज सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे-1 बड़ोली गांव के पास सड़क किनारे खराब खड़े कैंटर से लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहन टकरा गए.
इसमें एक बाइक सवार भी इन वाहनों की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ये सभी वाहन करनाल से दिल्ली की ओर जा रहे थे. पंजाब से दिल्ली की ओर धरने में शामिल होने जा रहे हैं किसान जोरावर सिंह ने बताया कि वह गुरदासपुर से निकले थे और रास्ते में कोहरे के कारण कुछ दिखाई नहीं दिया और सामने गाड़ी से जा टकराए.
एक के बाद एक गाड़ियों टकराती चली गई. लगभग एक दर्जन से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और कार को ओवरटेक करने के लिए बाइक सवार भी उस कैंटर की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पानीपत: अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किए जाने के विरोध में रविदास सभा का धरना प्रदर्शन
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को यातायात सहायता केंद्र में भिजवाया और सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल पुलिस ने कैंटर चालक पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.