पानीपत: दिल्ली किसान आंदोलन से वापस लौटते समय गुरुवार को पानीपत में मलिक पेट्रोल पंप के समीप किसानों का कैंटर सामने जा रहे ट्राले से टकरा गया. इस हादसे में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है.
कैंटर में सवार किसान दर्शन सिंह ने बताया कि वो पंजाब के मोगा जिले के महला गांव के रहने वाले हैं और सुबह दिल्ली से अपने गांव जा रहे थे. पानीपत मलिक पेट्रोल पंप के पास सामने चल रहे ट्राले ने अचानक ब्रेक लगा दी और उनकी टक्कर सामने चल रहे ट्राले से हो गई. टक्कर में आगे बैठे दोनों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए.
दोनों किसानों को पानीपत के सामान्य अस्पताल में लाया गया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. इस कैंटर में चार लोग सवार थे जो कि एक ही गांव के रहने वाले हैं और वो दिल्ली धरने से वापस लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए वापस जाने लगे किसान, कहा- हार नहीं मानेंगे