पानीपत : दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत के ज्यादातर राज्यों को लॉक डाउन किया गया है. साथ ही हरियाणा के भी सभी जिलों में लॉक डाउन की घोषणा की गई है. जिसके चलते लोगों को अपने घरों से बाहर नहीं निकल के आदेश जारी किए गए हैं.
वहीं पानीपत में भी कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वहां के विधायक द्वारा अपने कार्यालय के बाहर लोगों से अपील की जा रही है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले अगर कोई जरूरी काम है तभी घर से बाहर निकले. अन्यथा अपने घरों में रहकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ दें.
इसके साथ ही पानीपत में विधायक द्वारा एक अनोखी पहल की जा रही है. विधायक द्वारा पानीपत की अट्ठारह कॉलोनियों में जहां डिटोल सैनिटाइजर मास्क और खाने-पीने की वस्तुएं की कमी है वहां विधायक ने तुरंत प्रभाव से लोगों की समस्याओं को सुनते हुए मास्क, डेटोल ,सेनेटाइजर की सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लोगों की ड्यूटी लगा कर कॉलोनियों में सामान भिजवाया गया है.
कोरोना से बचाव के लिए विधायक ने बांटे सैनिटाइजर और मास्क
साथ ही विधायक प्रमोद विज ने लोगों से अपील की है कि देश पर आई इस महामारी के चलते सभी सरकार का सहयोग करें और सुरक्षित रहें. विधायक ने कहा कि पानीपत की सब्जी मंडी में सूचना मिली थी कि कुछ अव्यवस्था हो रही है जिस पर उन्होंने तुरंत कार्यवाही करते हुए वहां पर मार्केट कमेटी की ड्यूटी लगा कर मंडी को 5 -6 जगहों पर अलग-अलग भागों में दूसरी जगह पर शिफ्ट किया है.
ये खबर भी पढ़िए : LOCKDOWN: फरीदाबाद में सुबह 3 घंटे और शाम 3 घंटे ही ले सकेंगे जरूरी सामान
विधायक ने आगे बोलते हुए कहा कि पानीपत के अंदर सभी लोग अपने घरों में रहकर है सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं. वहीं विधायक ने ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉक्टर, पुलिस कर्मचारियों और इस संटक की घड़ी में लोगों की सेवा करने वाले लोगों का धन्यवाद किया.