ETV Bharat / city

पानीपत जिले की तहसीलों से 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी का खुलासा

पानीपत जिले की तहसीलों से करीब 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगे हैं.

Stamp duty theft of Rs 12 crore from tehsils of Panipat
पानीपत जिले की तहसीलों से करीब 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी का खुलाशा
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 8:48 AM IST

Updated : Nov 19, 2020, 8:55 AM IST

पानीपत: आरटीआई कार्यकर्ता ने जिले की तहसीलों में 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी होने का आरटीआई ने खुलासा किया है. इस मामले में अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.

आरटीआई कार्यकर्ता संदीप राठी ने बताया कि जिले की तहसीलों में 2018-19-20 में सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की ऑडिट करने के दौरान 557 रजिस्ट्रियों में कुल 11 करोड़ 84 लाख 25 हजार 510 रुपये की स्टाम्प डयूटी कम पाई गई हैं. सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ है.

पानीपत जिले की तहसीलों से 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी का खुलासा

पानीपत जिले की किस तहसील में हुआ कितना गड़बड़झाला?

इसराना 2018- 19 में 5 वसीका स्टाम्प ड्यूटी कम 2,91,508 रुपये

बापौली 2018 - 19 में 24 वसीका स्टाम्प डयूटी 22,55,934 रुपये

मतलौडा 2018- 19- 24 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 43,53,819 रुपये

समालखा 2018- 19 - 95 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 92,83,060 रुपये

पानीपत 2018- 19 , 409 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 10,22,41,189 रुपये

आरटीआई कार्यकर्ता संदीप राठी ने मुख्यमंत्री के नाम सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत प्रभाव से दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन

पानीपत: आरटीआई कार्यकर्ता ने जिले की तहसीलों में 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी होने का आरटीआई ने खुलासा किया है. इस मामले में अधिकारियों पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं और दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की गई है.

आरटीआई कार्यकर्ता संदीप राठी ने बताया कि जिले की तहसीलों में 2018-19-20 में सभी तहसीलों में हुई रजिस्ट्रियों की ऑडिट करने के दौरान 557 रजिस्ट्रियों में कुल 11 करोड़ 84 लाख 25 हजार 510 रुपये की स्टाम्प डयूटी कम पाई गई हैं. सभी तहसीलों में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल हुआ है.

पानीपत जिले की तहसीलों से 12 करोड़ रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चोरी का खुलासा

पानीपत जिले की किस तहसील में हुआ कितना गड़बड़झाला?

इसराना 2018- 19 में 5 वसीका स्टाम्प ड्यूटी कम 2,91,508 रुपये

बापौली 2018 - 19 में 24 वसीका स्टाम्प डयूटी 22,55,934 रुपये

मतलौडा 2018- 19- 24 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 43,53,819 रुपये

समालखा 2018- 19 - 95 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 92,83,060 रुपये

पानीपत 2018- 19 , 409 वसीका स्टाम्प ड्यूटी 10,22,41,189 रुपये

आरटीआई कार्यकर्ता संदीप राठी ने मुख्यमंत्री के नाम सीएम विंडो पर शिकायत देते हुए कहा कि इस मामले में तुरंत प्रभाव से दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें: सैनिक स्कूल में पहली बार लड़कियां भी ले सकती हैं दाखिला, जानें कैसे करें आवेदन

Last Updated : Nov 19, 2020, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.