ETV Bharat / city

समालखा विधानसभा सीट: समस्याओं की भरमार, 'जीतने के बाद नजर नहीं आए रविंद्र माछरौली'

सुनिए नेता जी के इस एपिसोड में ईटीवी भारत की टीम पहुंची है पानीपत जिले की समालखा विधानसभा में जहां हमने जनता से जाना कि उनके विधायक ने कितना काम किया है.

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:59 AM IST

Updated : Sep 7, 2019, 6:22 PM IST

suniye neta ji

पानीपतः समालखा विधानसभा सीट से 2014 में निर्दलीय रविंद्र माछरौली ने चुनाव जीता था. हालांकि अब रविंद्र माछरौली बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. समालखा की जनता उनसे काफी नाराज दिखती है. वो बात अलग है कि कई उनके ऐसे समर्थक हैं जो हर हाल में रविंद्र माछरौली के साथ खड़े हैं.

रविंद्र माछरौली से इतनी नाराज क्यों है जनता, क्लिक कर स्पेशल रिपोर्ट में जानिए

'पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी'
वैसे तो समालखा में समस्याओं की भरमार है लेकिन यहां के लोग सबसे ज्यादा पानी की निकासी न होने से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर समालखा के बीचोबीच एक फ्लाईओवर बना है जिसके नीचे हर बारिश के बाद पानी भर जाता है.

इन समस्याओं से भी जूझ रहे विधानसभा के लोग

  • किसी भी गली में पानी निकासी की ठीक व्यवस्था नहीं.
  • ज्यादातर नाले व नालियां जाम पड़ी हैं.
  • फ्लाइओवर भी लोगों के लिए बना सिरदर्द.
  • फ्लाइओवर में मात्र एक अंडरपास है जिससे लोग रॉन्ग साइड चले जाते हैं.
  • यहां जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है.
  • बस स्टैंड है लेकिन न कोई बस आती है न जाती है.

पानीपतः समालखा विधानसभा सीट से 2014 में निर्दलीय रविंद्र माछरौली ने चुनाव जीता था. हालांकि अब रविंद्र माछरौली बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. समालखा की जनता उनसे काफी नाराज दिखती है. वो बात अलग है कि कई उनके ऐसे समर्थक हैं जो हर हाल में रविंद्र माछरौली के साथ खड़े हैं.

रविंद्र माछरौली से इतनी नाराज क्यों है जनता, क्लिक कर स्पेशल रिपोर्ट में जानिए

'पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी'
वैसे तो समालखा में समस्याओं की भरमार है लेकिन यहां के लोग सबसे ज्यादा पानी की निकासी न होने से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर समालखा के बीचोबीच एक फ्लाईओवर बना है जिसके नीचे हर बारिश के बाद पानी भर जाता है.

इन समस्याओं से भी जूझ रहे विधानसभा के लोग

  • किसी भी गली में पानी निकासी की ठीक व्यवस्था नहीं.
  • ज्यादातर नाले व नालियां जाम पड़ी हैं.
  • फ्लाइओवर भी लोगों के लिए बना सिरदर्द.
  • फ्लाइओवर में मात्र एक अंडरपास है जिससे लोग रॉन्ग साइड चले जाते हैं.
  • यहां जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है.
  • बस स्टैंड है लेकिन न कोई बस आती है न जाती है.
Intro:एंकर - सुनिए नेता कार्यक्रम के तहत ईटीवी भारत की टीम पहुची पानीपत की समालखा विधानसभा में जहाँ पर वहां की जनता से बात की तो समालखा में लोग पानी की निकासी , बस स्टैंड ,व नेशनल हाइवे पर अंडर पास की समस्या से झूझ रहे है । हल्के वासियो का कहना है कि उनका विधायक वोट लेने के बाद हल्के में नही आया जनता अपने विधायक से काफी नाराज नज़र आये । हालांकि कुछ लोगो का कहना है की विधायक ने हल्के में काम किये है ।


Body:वीओ - समालखा विधानसभा से रविंदर मछरौली 2014 में चुनाव जीत कर पहली बार निर्दलीय विधायक बने । रविंदर मछरौली ने समालखा से कांग्रेश के धर्म सिंह छोक्कर को हराकर करीब 20 हजार वोट से जीत हाशिल की थी । लेकिन जीत हासिल करने के बाद विधायक हल्के में जनता का धन्यवाद करने तक नही पहुचा । समालखा की जनता का कहना है कि उनके हल्के में समस्याओ का अंबार लगा हुआ है । समालखा हल्के में सबसे गंभीर समस्या पानी की निकासी की है । गली ,मोहल्ला , शहर हर जगह पानी की निकासी ना होने से लोग परेशान है । नाले व नालिया जाम है । इसके साथ ही समालखा में नेशनल हाइवे पर समालखा के बीचों बीचो फ्लाई ओवर बनवाया गया है लेकिन हल्के वासियो के लिए यह सिर दर्द बना हुआ है कोई भी अंडर पास ना होने से लोगो को या तो रोंग साईड जाना पड़ता है या कई किलोमीटर तक घूम कर आना पड़ता है । फ्लाई ओवर पर सिर्फ एक अंडर पास है जिसके कारण वहां पर जाम की सिथिति हमेशा बनी रहती है । इसके साथ ही समालखा में बस स्टैंड की भारी समस्या है समालखा में बस स्टैंड तो है लेकिन यहां पर कोई भी बस ना तो आती है और ना ही जाती है जिसमे कारण लोगो मे भारी रोष है । लोगो का कहना है कि उनका विधायक उनकी समस्या सुनने नही आया । वह किसके पास जाए कोई सुनने वाला नही है । विधायक हो या प्रसाशन जनता की कोई नही सुनता । लोगो ने अपने विधायक को 2 , 5 , ओर ज्यादा लोगो ने 10 में से जीरो नंबर दिए है । इसके साथ ही एक दो लोग विधायक के कामो से थोड़ा संतुस्ट नज़र आये और अपने चहेते विधायक को 10 में से 10 नंबर दे डाले लेकिन जमीन हकीकत पर लोग परेशान नज़र आये । लोगो ने यहां तक कहा कि आने वाले चुनाव में जवाब लेंगे की अब तक कहा थे ।


Conclusion:पीटीसी , अनिल कुमार पानीपत
बाइट - स्थानीय , निवासी , सभी के नाम बाइट में बोले हुए है
Last Updated : Sep 7, 2019, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.