पानीपतः समालखा विधानसभा सीट से 2014 में निर्दलीय रविंद्र माछरौली ने चुनाव जीता था. हालांकि अब रविंद्र माछरौली बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. समालखा की जनता उनसे काफी नाराज दिखती है. वो बात अलग है कि कई उनके ऐसे समर्थक हैं जो हर हाल में रविंद्र माछरौली के साथ खड़े हैं.
'पानी निकासी की समस्या सबसे बड़ी'
वैसे तो समालखा में समस्याओं की भरमार है लेकिन यहां के लोग सबसे ज्यादा पानी की निकासी न होने से परेशान हैं. लोगों का कहना है कि नेशनल हाइवे पर समालखा के बीचोबीच एक फ्लाईओवर बना है जिसके नीचे हर बारिश के बाद पानी भर जाता है.
इन समस्याओं से भी जूझ रहे विधानसभा के लोग
- किसी भी गली में पानी निकासी की ठीक व्यवस्था नहीं.
- ज्यादातर नाले व नालियां जाम पड़ी हैं.
- फ्लाइओवर भी लोगों के लिए बना सिरदर्द.
- फ्लाइओवर में मात्र एक अंडरपास है जिससे लोग रॉन्ग साइड चले जाते हैं.
- यहां जाम की स्थिति हमेशा बनी रहती है.
- बस स्टैंड है लेकिन न कोई बस आती है न जाती है.