ETV Bharat / city

पानीपत में कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला, RTI में हुआ खुलासा - कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट घोटाला आरटीआई पानीपत

पानीपत में आरटीआई के जरिए ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में घोटाले का खुलासा हुआ है. जिले में जेबीएम कंपनी के काम व बिलों की जांच किए बगैर ही करोड़ों रुपये का भुगतान किया गया है.

panipat solid waste management scam
panipat solid waste management scam
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 4:54 PM IST

पानीपत: जिले में ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने जेबीएम कंपनी को ढाई वर्ष पूर्व खट्टर सरकार द्वारा सफाई कार्य करने के लिए दिए गए ठेके को घोटाला बताते हुए ठेका तत्काल रद्द करने की मांग की है.

कूड़ा उठाने के लिए दिए करोड़ों पर कूड़ा नहीं उठा

कपूर ने बताया कि फरवरी 2018 से जुलाई 2020 तक ढाई वर्ष की अवधि में नगर निगम पानीपत ने जेबीएम कंपनी को कुल 3,64,673 टन कूड़ा उठाने के बदले में 36 करोड़ 40 लाख 864 रु का भुगतान किया है. वहीं नगर पालिका समालखा ने 1 मार्च 2018 से 30 जून 2020 तक की अवधि में 20,690 टन कूड़ा उठाने के बदले 2 करोड़ 11 लाख 26 हजार 141 रुपये का भुगतान जेबीएम कंपनी को किया है.

पानीपत में कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला, आरटीआई में हुआ खुलासा

ये भुगतान एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट द्वारा सफाई कार्य के निरीक्षण की वेरिफिकेशन के पश्चात किए जाने थे, लेकिन सफाई ठेका कार्य शुरू होने के ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) का गठन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- सोहना में कोरोना काल में हुआ बड़ा घोटाला, आरटीआई से हुआ खुलासा

जेबीएम कंपनी जो भी बिल बिल पकड़ाती है नगर निगम पानीपत और नगरपालिका समालखा हर माह उसका भुगतान बिना किसी जांच पड़ताल के कर देते हैं. जिसके नतीजतन करोड़ों रुपये हर माह भुगतान करने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है.

कंपनी पर नहीं लगाया गया कोई जुर्माना

कपूर ने बताया कि जहां फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कार्य करने वाली कंपनी पर 1.50 करोड़ रु से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. वहीं पानीपत नगर निगम ने एक रु का जुर्माना भी जेबीएम कंपनी पर नहीं लगाया. यहां पीएमयू गठित ही नहीं किया गया.

इसके साथ ही कपूर ने बताया कि जेबीएम कंपनी को ठेका देने से पहले स्वछता कार्य पर जो खर्च प्रतिमाह लाखों में होता था अब वह करोड़ों में हो रहा है. खट्टर सरकार द्वारा ये ठेका 22 वर्ष की लंबी अवधि के लिए दिया जाना व नगर निगम सदन द्वारा ठेका रद्द के प्रस्ताव की फाइल निदेशालय से गायब हो जाना बड़े घोटाले का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया

पानीपत: जिले में ठोस कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में घोटाले का खुलासा हुआ है. इस घोटाले का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ है. आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने जेबीएम कंपनी को ढाई वर्ष पूर्व खट्टर सरकार द्वारा सफाई कार्य करने के लिए दिए गए ठेके को घोटाला बताते हुए ठेका तत्काल रद्द करने की मांग की है.

कूड़ा उठाने के लिए दिए करोड़ों पर कूड़ा नहीं उठा

कपूर ने बताया कि फरवरी 2018 से जुलाई 2020 तक ढाई वर्ष की अवधि में नगर निगम पानीपत ने जेबीएम कंपनी को कुल 3,64,673 टन कूड़ा उठाने के बदले में 36 करोड़ 40 लाख 864 रु का भुगतान किया है. वहीं नगर पालिका समालखा ने 1 मार्च 2018 से 30 जून 2020 तक की अवधि में 20,690 टन कूड़ा उठाने के बदले 2 करोड़ 11 लाख 26 हजार 141 रुपये का भुगतान जेबीएम कंपनी को किया है.

पानीपत में कूड़ा प्रबंधन प्रोजेक्ट में हुआ घोटाला, आरटीआई में हुआ खुलासा

ये भुगतान एग्रीमेंट की शर्तों के अनुसार प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट द्वारा सफाई कार्य के निरीक्षण की वेरिफिकेशन के पश्चात किए जाने थे, लेकिन सफाई ठेका कार्य शुरू होने के ढाई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी पीएमयू (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट) का गठन नहीं किया गया.

ये भी पढ़ें- सोहना में कोरोना काल में हुआ बड़ा घोटाला, आरटीआई से हुआ खुलासा

जेबीएम कंपनी जो भी बिल बिल पकड़ाती है नगर निगम पानीपत और नगरपालिका समालखा हर माह उसका भुगतान बिना किसी जांच पड़ताल के कर देते हैं. जिसके नतीजतन करोड़ों रुपये हर माह भुगतान करने के बावजूद भी सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है.

कंपनी पर नहीं लगाया गया कोई जुर्माना

कपूर ने बताया कि जहां फरीदाबाद नगर निगम के सफाई कार्य करने वाली कंपनी पर 1.50 करोड़ रु से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है. वहीं पानीपत नगर निगम ने एक रु का जुर्माना भी जेबीएम कंपनी पर नहीं लगाया. यहां पीएमयू गठित ही नहीं किया गया.

इसके साथ ही कपूर ने बताया कि जेबीएम कंपनी को ठेका देने से पहले स्वछता कार्य पर जो खर्च प्रतिमाह लाखों में होता था अब वह करोड़ों में हो रहा है. खट्टर सरकार द्वारा ये ठेका 22 वर्ष की लंबी अवधि के लिए दिया जाना व नगर निगम सदन द्वारा ठेका रद्द के प्रस्ताव की फाइल निदेशालय से गायब हो जाना बड़े घोटाले का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4: यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रहे प्राइवेट ट्रांसपोर्टर्स, वसूल रहे दोगुना किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.