ETV Bharat / city

पानीपत में कंपनी के कलेक्शन सुपरवाइजर से 17 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस लाइन के पास दिया वारदात को अंजाम - Vardhman Factory Panipat

पानीपत में नकाबपोश लुटेरों ने पिस्तौल की नोंक पर लूट की वारदात को (Robbery in Panipat) अंजाम दिया है. बेखौफ लुटेरों ने एक निजी कंपनी के कलेक्शन सुपरवाइजर से 17 लाख से ज्यादा रुपये लूटकर फरार हो गये.

Robbery in Panipat
पानीपत में लूट
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:59 PM IST

पानीपतः हरियाणा के पानीपत में लूट की वारदात सामने (Robbery in Panipat) आई है. बेखौफ लुटेरों ने शहर के जीटी रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट नंबर 1 के सामने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. एक फैक्ट्री के कलेक्शन सुपरवाइजर से नकाबपोश दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 17 लाख 39 हजार रुपए की लूट (loot on gunpoint in Panipat) की. पीड़ित मछरौली की कपूर इंडस्ट्री से कलेक्शन करके वापस असंध रोड स्थित वर्धमान फैक्ट्री लौट रहा था.

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस और सीआईए वन मौके पर पहुंची. पीड़ित के बयान लेकर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है. वह असंध रोड थर्मल के पास वर्धमान फैक्ट्री पानीपत (Vardhman Factory Panipat) में बतौर कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है.

बुधवार दोपहर करीब 4 बजे उसके पास फैक्ट्री मालिक का फोन आया और मछरोली कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार रुपये लाने के लिये कहा. वह जब इंडस्ट्री में पहुंचा और रुपये पिट्ठू बैग में डालकर अपनी प्लेटिना बाइक पर लौट रहा था तो करीब 7 बजे एनएच 44 पर दीवाना मोड के पास पुलिस लाइन के गेट के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पीछा करके रोक लिया.

बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानकर बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात ने शहर में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये वारदात पुलिस लाइन के पास हुई. घटना को अंजाम देकर लुटेरे बेखौफ फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें- Robbery in Bhiwani: भिवानी में ऑयल मील में लूट, मुनीम पर बंदूक तान नकदी लूट ले गये नकाबपोश बदमाश

पानीपतः हरियाणा के पानीपत में लूट की वारदात सामने (Robbery in Panipat) आई है. बेखौफ लुटेरों ने शहर के जीटी रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट नंबर 1 के सामने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. एक फैक्ट्री के कलेक्शन सुपरवाइजर से नकाबपोश दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर 17 लाख 39 हजार रुपए की लूट (loot on gunpoint in Panipat) की. पीड़ित मछरौली की कपूर इंडस्ट्री से कलेक्शन करके वापस असंध रोड स्थित वर्धमान फैक्ट्री लौट रहा था.

वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सेक्टर 29 थाना पुलिस और सीआईए वन मौके पर पहुंची. पीड़ित के बयान लेकर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है.
सेक्टर 29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है. वह असंध रोड थर्मल के पास वर्धमान फैक्ट्री पानीपत (Vardhman Factory Panipat) में बतौर कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है.

बुधवार दोपहर करीब 4 बजे उसके पास फैक्ट्री मालिक का फोन आया और मछरोली कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार रुपये लाने के लिये कहा. वह जब इंडस्ट्री में पहुंचा और रुपये पिट्ठू बैग में डालकर अपनी प्लेटिना बाइक पर लौट रहा था तो करीब 7 बजे एनएच 44 पर दीवाना मोड के पास पुलिस लाइन के गेट के पास बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने पीछा करके रोक लिया.

बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानकर बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. लूट की वारदात ने शहर में कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये वारदात पुलिस लाइन के पास हुई. घटना को अंजाम देकर लुटेरे बेखौफ फरार हो गये.

इसे भी पढ़ें- Robbery in Bhiwani: भिवानी में ऑयल मील में लूट, मुनीम पर बंदूक तान नकदी लूट ले गये नकाबपोश बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.