सिरसा: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रंणजीत सिंह चौटाला (Cabinet Minister Chaudhary Ranjit Singh Chautala) शुक्रवार को सिरसा पहुंचे. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद रणजीत सिंह ने मीडिया से मुलाकात की. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में 10 जनपथ यानि गांधी परिवार के निवास में अगर कोई नेता आता है तो उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार गांधी परिवार द्वारा किया जाता (Ranjeet Singh Chautala On Congress) है.
दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि आजकल चर्चा चल रही है कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष किसी ऐसे आदमी को बनाया जाय जो गांधी से परिवार से बाहर का हो. उन्होंने कहा कि ये तो आने वाला वक्त ही बता सकेगा कि कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष गांधी परिवार से कोई बाहर का चुने जाने पर उसको कांग्रेस के नेता कैसे कबूल करेंगे. मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि कांग्रेस में गांधी परिवार (Ranjeet Singh Chautala On Gandhi Family) से बाहर का कोई नेता कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चाह में है.
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष गांधी परिवार से कोई बाहर का नेता बनता है तो गांधी परिवार उसे कामकाज कैसे करना देगा. यह देखने वाली बात होगी. मंत्री रणजीत सिंह ने एक कहावत का उदाहरण देते हुए कहा कि 10 जनपथ यानि गांधी परिवार के निवास में अगर कोई नेता आता है तो उसके साथ नौकरों जैसा व्यवहार गांधी परिवार द्वारा किया जाता है.हालांकि चर्चा यह चल रही है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस के अध्यक्ष बन सकते हैं लेकिन गांधी परिवार उनसे आने वाले दिनों में कैसा व्यवहार करता है यह तो समय ही बताएगा.