पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत की बेटी ने मिसेज यूनाइटेड नेशन्स 2022 (Mrs United Nations 2022) में विश्व सुंदरी का खिताब अपने नाम किया (Priyanka Juneja won world beauty title) है. इस प्रतियोगिता में 62 देशों की प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें प्रियंका जुनेजा ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए इस खिताब में जीत का ताज अपने नाम किया. बता दें कि प्रियंका जुनेजा मिसेज इंडिया-2020 का भी खिताब में अपने नाम कर चुकी हैं. कोरोना काल के समय यह प्रतियोगिता ऑनलाइन हुई थी.
विश्व पटल पर विश्व सुंदरी के तौर पर प्रियंका जुनेजा ने जो मुकाम हासिल किया है उसने न केवल प्रदेश का बल्कि पूरे देश को इस बेटी पर गर्व है. सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा के साथ-साथ उनके रहन-सहन, पहनावे, उनके द्वारा समाज मे किए गए कार्यों को भी इस खिताब में जीत के लिए आधार बनाया गया.
प्रियंका जुनेजा की माने तो उन्होंने इस खिताब के लिए काफी मेहनत की और पिछले काफी समय से वह इस खिताब के लिए अपनी तैयारियां भी कर रही थीं. वहीं अब मुकाम हासिल होने के बाद उनका यही कहना है कि हरियाणा की बेटी कुछ भी कर सकती है.
प्रियंका जुनेजा ने कहा कि आज महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आगे लाने के लिए सरकार तमाम कदम उठा रही है, लेकिन खुद महिलाओं को भी सशक्त होना होगा और उनको यह समझना होगा कि कोई काम छोटा नहीं होता और कोई काम इतना भी बड़ा नहीं कि जिसे महिलाएं ना कर सके. उन्हें खुद आगे आकर अपने सपनों को उड़ान देनी होगी.