पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले से गुजरने वाली हरिद्वार रोड की हालत बद से बदतर हो चुकी (poor roads in panipat) है. हालत ऐसी है कि सावन के महीने में कांवड़ियों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर फैली गंदगी और जलभराव को देखते हुए कांवड़िए प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं कांवड़ियों का कहना है कि यूपी की सड़कों की हालत बेहद अच्छी है.
कांवड़ियों की स्थिति को देखते हुए समाजसेवियों ने बदहाल पड़ी सड़कों को सही कराने का जिम्मा उठाने का फैसला किया है. समाजसेवियों का कहना है कि तीन किलोमीटर की सड़क बनाने का कार्य पिछले एक साल से कागजों में ही सिमट कर रह गया है. पिछले 2 दिन में 7 से 8 कांवड़िए इस गंदे पानी और गड्ढों के चलते चोटिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार सड़क नहीं बनवा सकती तो अपने आप को नाकारा बोल दे. उन्होंने कहा कि पानीपत के समाजसेवी इस सड़क का निर्माण करवा देंगे.
जब इस बारे में नगर निगम की मेयर अवनीत कौर (Panipat Municipal Corporation) से फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि सड़कों का नवीनीकरण किया जा रहा (Renovation of roads in Panipat) है और जल्द ही सड़क को बनाया जाएगा. वहीं नगर निगम के कार्यों पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. दो साल से कोरोना काल के चलते कांवड़ यात्रा बंद थी लेकिन कांवड़ यात्रा शुरू होते ही प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही भी सामने आने लगी है.