पानीपत: जिले में वाहन चोरी के मामले में सात वर्षों से फरार चल रहे उदघोषित आरोपी संजय निवासी हाली कॉलोनी पानीपत को किशनपुरा चौकी पुलिस ने काबू किया. किशनपुरा चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन जी के दिशा निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा उदघोषित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है.
ये भी पढ़ें- गोहाना में गेहूं की पेमेंट नहीं मिलने से नाराज 'अन्नदाता', सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
अभियान के दौरान मंगलवार सायं किशनपुरा चौकी पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर गोहाना मोड़ पानीपत से एक उदघोषित अपराधी संजय पुत्र साधुराम निवासी हाली कॉलोनी पानीपत को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. किशनपुरा चौकी प्रभारी एएसआई सुभाष ने बताया की आरोपी संजय को वर्ष 2009 मे थाना चांदनी मे दर्ज वाहन चोरी के मुकदमे मे माननीय न्यायलय मे पेश न होने पर माननीय न्यायलय द्वारा 20 नवम्बर 2014 को उदधोषित घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें- पहले ही किया था सरकार को आगाह, आखिर दादरी के अस्पताल में हो ही गई अनहोनी
आरोपी संजय को पकड़ने के लिए किशनपुरा चौकी पुलिस काफी समय से प्रयासरत थी जो पुलिस टीम द्वारा काफी समय से उसके संभावित ठिकानों पर दंबिश दी जा रही थी परंतु आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए ठिकाने बदल -बदल कर रह रहा था. अब आरोपी संजय को आज माननीय न्यायालय मे पेश किया गया.