ETV Bharat / city

हरियाणा के पेट्रोल पंप डीलर्स की चेतावनी, कुल्हाड़ी गैंग के लुटेरे जल्द नहीं पकड़े तो पेट्रोल पंपों पर लटकेंगे ताले

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 3:50 PM IST

हरियाणा में पेट्रोल पंप पर कुल्हाड़ी गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है. खासकर सोनीपत जिले में पिछले 15 दिनों में 5 ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिनमें बाइकसवार अपराधी पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करते हैं और पैसे लूटकर फरार हो जाते हैं. बढ़ती लूट की वारदातों के खिलाफ हरियाणा पेट्रोल पंप के डीलर्स ने पुलिस को चेतावनी दी है कि अगर अपराधी जल्द गिरफ्तार नहीं किए गए तो प्रदेशभर में पेट्रोंल पंपों पर ताले जड़ दिए जाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

पानीपत: हरियाणा में पेट्रोल पंपों पर लगातार हो रही लूट की वारदातों को देखते हुए पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन ने कहा कि शुक्रवार 26 अगस्त से हरियाणा पुलिस को उधार में पेट्रोल डीजल नहीं दिया (Petrol Pump Dealers warning to haryana police) जाएगा. हरियाणा में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को देखते हुए शुक्रवार को सोनीपत जिले के तमाम पेट्रोल पंप सांकेतिक रूप से बंद रहेंगे.

हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर लटकेंगे ताले- हरियाणा पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा है कि अगर इन वारदातों पर जल्द अंकुश नहीं लगा तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा. संजीव चौधरी ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया (Petrol Pump Dealers warning to haryana police) है कि अगर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले अपराधियों को एक हफ्ते में गिरफ्तार नहीं किया गया तो हरियाणा के पेट्रोल पंप अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और चाबियां मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी जाएंगी.

पेट्रोल पंप डीलर्स की चेतावनी

सुरक्षा नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं- इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि हरियाणा पुलिस को कल से उधार पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा. संजीव चौधरी ने कहा कि पुलिस अगर हमें सुरक्षा नहीं दे सकती तो उसे तेल नहीं देंगे. हरियाणा पुलिस पर पेट्रोल पंपों का करोड़ों रुपये का बकाया भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का कानून व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है. पुलिसवाले सिर्फ जगह-जगह उगाही में लगे रहते हैं और सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाते. संजीव चौधरी ने कहा कि अपराधियों को या तो एनकाउंटर में मार गिराया जाए या फिर उन्हें जेल में डाला जाए. हरियाणा के पेट्रोल पंप डीलर्स की चेतावनी की चेतावनी है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे और पेट्रोल पंप पर ताले लगा दिए जाएंगे.

कुल्हाड़ी से हमला करके होती है लूट- गौरतलब है इन दिनों हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर कुल्हाड़ी गैंग का आतंक (Axe Gang in Haryana petrol Pump) है. हरियाणा के सोनीपत जिले में बीते 15 दिनों में पेट्रोल पंप पर लूट के 5 मामले सामने (Terror of ax gang at Haryana petrol pump) आए हैं. इन मामलों में बाइक सवार अपराधी पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करते हैं और पैसे लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं. पेट्रोल पंप पर कुल्हाड़ी गैंग का हमला पहली बार नहीं हुआ है, बीते 15 दिनों में हरियाणा में पेट्रोल पंप पर लूट की ऐसी कई वारदातें हुई हैं और लगभग हर मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. लगातार हो रही इन वारदातों के कारण पेट्रोल पंप कर्मियों में भी दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, लूट की वारदात को दिया अंजाम

पानीपत: हरियाणा में पेट्रोल पंपों पर लगातार हो रही लूट की वारदातों को देखते हुए पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है. एसोसिएशन ने कहा कि शुक्रवार 26 अगस्त से हरियाणा पुलिस को उधार में पेट्रोल डीजल नहीं दिया (Petrol Pump Dealers warning to haryana police) जाएगा. हरियाणा में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को देखते हुए शुक्रवार को सोनीपत जिले के तमाम पेट्रोल पंप सांकेतिक रूप से बंद रहेंगे.

हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर लटकेंगे ताले- हरियाणा पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन (Haryana Petroleum Dealers Association) के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा है कि अगर इन वारदातों पर जल्द अंकुश नहीं लगा तो जल्द ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा. संजीव चौधरी ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया (Petrol Pump Dealers warning to haryana police) है कि अगर पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले अपराधियों को एक हफ्ते में गिरफ्तार नहीं किया गया तो हरियाणा के पेट्रोल पंप अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिए जाएंगे और चाबियां मुख्यमंत्री मनोहर लाल को सौंप दी जाएंगी.

पेट्रोल पंप डीलर्स की चेतावनी

सुरक्षा नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं- इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया है कि हरियाणा पुलिस को कल से उधार पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा. संजीव चौधरी ने कहा कि पुलिस अगर हमें सुरक्षा नहीं दे सकती तो उसे तेल नहीं देंगे. हरियाणा पुलिस पर पेट्रोल पंपों का करोड़ों रुपये का बकाया भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस का कानून व्यवस्था से कोई सरोकार नहीं है. पुलिसवाले सिर्फ जगह-जगह उगाही में लगे रहते हैं और सुरक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारी को नहीं निभाते. संजीव चौधरी ने कहा कि अपराधियों को या तो एनकाउंटर में मार गिराया जाए या फिर उन्हें जेल में डाला जाए. हरियाणा के पेट्रोल पंप डीलर्स की चेतावनी की चेतावनी है कि अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेशभर में प्रदर्शन करेंगे और पेट्रोल पंप पर ताले लगा दिए जाएंगे.

कुल्हाड़ी से हमला करके होती है लूट- गौरतलब है इन दिनों हरियाणा के पेट्रोल पंपों पर कुल्हाड़ी गैंग का आतंक (Axe Gang in Haryana petrol Pump) है. हरियाणा के सोनीपत जिले में बीते 15 दिनों में पेट्रोल पंप पर लूट के 5 मामले सामने (Terror of ax gang at Haryana petrol pump) आए हैं. इन मामलों में बाइक सवार अपराधी पेट्रोल पंप पर मौजूद सेल्समैन पर कुल्हाड़ी से हमला करते हैं और पैसे लूटकर मौके से फरार हो जाते हैं. पेट्रोल पंप पर कुल्हाड़ी गैंग का हमला पहली बार नहीं हुआ है, बीते 15 दिनों में हरियाणा में पेट्रोल पंप पर लूट की ऐसी कई वारदातें हुई हैं और लगभग हर मामले में आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. लगातार हो रही इन वारदातों के कारण पेट्रोल पंप कर्मियों में भी दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें : सोनीपत में कुल्हाड़ी गैंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर किया जानलेवा हमला, लूट की वारदात को दिया अंजाम

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.