पानीपत: एक तरफ नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा ना करने वाले पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है वहीं दूसरी ओर नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने पहुंच रहे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि वे सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं, लेकिन सिंगल विंडो होने के कारण उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
घंटों लाइनों में लगे होने के बावजूद भी विंडो पर बैठे कर्मचारी उन्हें अगले दिन आने की बात बोल रहे हैं. जिस कारण लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है. एक ओर नगर निगम द्वारा लोगों को नोटिस भेजकर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने की बात कही जा रही है और टैक्स जमा ना करने पर भारी जुर्माना व प्रॉपर्टी को भी सील किया जा रहा हैं, वहीं इस तरह की कमी के चलते लोगों में भी रोष है.
लोगों का आरोप है कि अगर वे समय पर प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाएंगे तो निगम द्वारा उनकी उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब वे टैक्स जमा करवाने पहुंचते हैं तो यहां पर टैक्स लेने वाला कोई नहीं है. वहीं नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी बलबीर ने बताया कि एक विंडो होने की वजह से कार्य धीमी गति से चल रहा है जल्द ही समस्या को दूर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत: लॉकडाउन के दौरान करीब 3 गुना हुई मनरेगा मजदूरों की संख्या