पानीपत: लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने कई तरह की रियायतें दी ताकि लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर लौट सके, लेकिन पानीपत में इस दौरान लॉकडाउन के नियमों को जमकर तोड़ा जा रहा है. प्रशासन की सख्ती के बाद भी पानीपत के बाजारों में लॉकडाउन के चलते बनाए गए नियमों का सरेआम उल्लंघन किया जा रहा है.
बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
समालखा के मुख्य बाजार रेलवे रोड पर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ना सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही मास्क का प्रयोग और फल सब्जियों की रेहड़िया बाजारों में उतर पड़ी हैं. जिससे बाजारों में भीड़ भी बढ़ती जा रही है. ऐसा लगता है जैसे अब लोगों को कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है, चाहे दुकानदार हो या ग्राहक, सब नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे.
ये भी पढ़ें- पानी समस्या को सुलझाने के लिए पानीपत विधायक ने पार्षदों को दिया 10 दिन का समय
वहीं लोग बार-बार समझाने पर भी जब नहीं माने तो पुलिस और प्रशासन को डंडा लेकर बाजार में उतरना पड़ा. पुलिस ने रेहड़ी चालकों को बाजार से भगाया और दुकानदारों को भी खूब हड़काया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना ना करने वाले और बिना मास्क के घूम रहे लोगों को आखिरी चेतावनी दी गई.
प्रशासन को दिखानी होगी और सख्ती
पानीपत जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. प्रशासन कितने भी लाख दावे करता हो कि नियमों की अनदेखी नहीं होने दी जाएगी, पर सच्चाई ये है कि जिले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिल रहा है. बाजारों में नियमों को मनवाने के लिए पुलिस को डंडा लेकर उतरना पड़ रहा है. लोगों में जैसे कोरोना को लेकर जागरुकता ही नहीं रह गई है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये बीमारी जिले में ज्यादा फैल सकती है इसलिए प्रशासन को और भी अधिक सख्ती से पेश आना होगा.
ये भी पढ़ें- पानीपत में एक साथ सामने आए 5 कोरोना पॉजिटिव केस, 4 एक ही परिवार के