ETV Bharat / city

53 किलोग्राम में देश भर में सातवें रैंक पर काबिज़ तनुजा का ओलंपिक ताइक्वांडो ट्रायल में चयन - panipat latest news

बैंकॉक में भारत को गोल्ड जिताने वाली पानीपत की बेटी तनुजा का इसमें चयन हो गया है. वह हरियाणा से इस वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. इंडिया में वह अपने 53 किलोग्राम भार वर्ग में 7वीं रैंक पर हैं.

panipat Tanuja selected in the Olympic Taekwondo Trial in 53 kilogram
53 किलोग्राम में देश भर में सातवें रैंक पर काबिल तनुजा का ओलंपिक ताइक्वांडो ट्रायल में चयन
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 11:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2021, 1:12 PM IST

पानीपत: भारतीय खेल प्राधिकरण टोक्यो क्वालीफायर में खेलने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए लखनऊ सेंटर में तीन दिवसीय 15 से 17 अप्रैल चयन ट्रायल आयोजित करेगा. जिसमें हर वर्ग के खिलाड़ियों के टॉप 8 रैंक खिलाड़ियों का सपना साकार होगा.

बैंकॉक में भारत को गोल्ड जिताने वाली पानीपत की बेटी तनुजा का इसमें चयन हो गया है. वह हरियाणा से इस वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. इंडिया में वह अपने 53 किलोग्राम भार वर्ग में 7वीं रैंक पर हैं. 15 अप्रैल को वह पानीपत से लखनऊ के लिए रवाना होंगी और 17 अप्रैल को गर्ल्स मैच खेले जाएंगे.

तनुजा ने बताया कि जब उसे लखनऊ सेंटर के ट्रायल के लिए पत्र आया, तब उसका वजन 57 किलोग्राम हो गया था. अब वह जिम में लगातार साइकलिंग और रनिंग करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उसका 2 किलो वजन कम हो गया है लेकिन अब 1 सप्ताह के अंदर उसे 2 किलो वजन और कम करना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट: खिलाड़ियों को क्या देगी सरकार ? टोक्यो में इसी साल होने हैं ओलंपिक गेम्स

तनुजा ने बताया कि जब वह स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. तब स्कूल में लड़कियों को छेड़ने पर एक डेमो दिखाया गया था. बस वहीं से ही उसके दिल दिमाग में इस खेल का जुनून छा गया.

तनुजा ने बताया कि लखनऊ में हो रहे ट्रायल में जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 महीने के लिए कैंप होगा. जो बेस्ट खिलाड़ी होगा, उनको ओलंपिक सिलेक्शन के लिए जॉर्डन में खिलाया जाएगा. इसमें जिस भी कैटेगरी में जिस देश का खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतेगा, उसको टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी के 3 बॉक्सरों का टोक्यो ओलंपिक का टिकट पक्का

पानीपत: भारतीय खेल प्राधिकरण टोक्यो क्वालीफायर में खेलने वाले ताइक्वांडो खिलाड़ियों के लिए लखनऊ सेंटर में तीन दिवसीय 15 से 17 अप्रैल चयन ट्रायल आयोजित करेगा. जिसमें हर वर्ग के खिलाड़ियों के टॉप 8 रैंक खिलाड़ियों का सपना साकार होगा.

बैंकॉक में भारत को गोल्ड जिताने वाली पानीपत की बेटी तनुजा का इसमें चयन हो गया है. वह हरियाणा से इस वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी भी हैं. इंडिया में वह अपने 53 किलोग्राम भार वर्ग में 7वीं रैंक पर हैं. 15 अप्रैल को वह पानीपत से लखनऊ के लिए रवाना होंगी और 17 अप्रैल को गर्ल्स मैच खेले जाएंगे.

तनुजा ने बताया कि जब उसे लखनऊ सेंटर के ट्रायल के लिए पत्र आया, तब उसका वजन 57 किलोग्राम हो गया था. अब वह जिम में लगातार साइकलिंग और रनिंग करने पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं. उसका 2 किलो वजन कम हो गया है लेकिन अब 1 सप्ताह के अंदर उसे 2 किलो वजन और कम करना है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा बजट: खिलाड़ियों को क्या देगी सरकार ? टोक्यो में इसी साल होने हैं ओलंपिक गेम्स

तनुजा ने बताया कि जब वह स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी. तब स्कूल में लड़कियों को छेड़ने पर एक डेमो दिखाया गया था. बस वहीं से ही उसके दिल दिमाग में इस खेल का जुनून छा गया.

तनुजा ने बताया कि लखनऊ में हो रहे ट्रायल में जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 महीने के लिए कैंप होगा. जो बेस्ट खिलाड़ी होगा, उनको ओलंपिक सिलेक्शन के लिए जॉर्डन में खिलाया जाएगा. इसमें जिस भी कैटेगरी में जिस देश का खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतेगा, उसको टोक्यो ओलंपिक का टिकट मिलेगा.

ये भी पढ़ें- भिवानी के 3 बॉक्सरों का टोक्यो ओलंपिक का टिकट पक्का

Last Updated : Apr 10, 2021, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.