ETV Bharat / city

पानीपत में कोरोना का कहर जारी, 5 नए मामले सामने आए - पानीपत कोरोना वायरस केस

पानीपत में कोरोना वायरस का कहर जारी है, शुक्रवार को जिले से 5 नए मामले सामने आए हैं. जिनकों इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिलें में कोरोना वायरस के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है.

panipat coronavirus update
पानीपत में कोरोना का कहर जारी, 5 नए मामले सामने आए
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 10:42 AM IST

पानीपत: जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को पानीपत में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 जून को जिले से 5 मरीज सामने आए थे. कोरोना के नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.

शुक्रवार को मिले 5 कोरोना मरीजों में एक 31 वर्षीय पिता और उसका 5 वर्षीय बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जिला में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है. साथ ही राजीव कॉलोनी की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पानीपत में कोरोना का कहर जारी, 5 नए मामले सामने आए

बता दें कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों को खानपुर रेफर नहीं किया गया है. इनमें से चार कोरोना मरीजों का इलाज पानीपत में ही किया जा रहा है. वहीं राजीव कॉलोनी की रहने वाली कोरोना मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

जिले में अब तक कुल 93 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 63 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी 26 कोरोना एक्टिव केस हैं. इसकी जानकारी पानीपत के सीएमओ संतपाल ने दी.

ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6330 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3789 हो गई है. शुक्रवार को 366 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है.

पानीपत: जिले में कोरोना वायरस ने कोहराम मचाया हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है, शुक्रवार को पानीपत में कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 7 जून को जिले से 5 मरीज सामने आए थे. कोरोना के नए केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर हैं.

शुक्रवार को मिले 5 कोरोना मरीजों में एक 31 वर्षीय पिता और उसका 5 वर्षीय बेटे भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जिला में एक महिला और उसका डेढ़ साल का बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है. साथ ही राजीव कॉलोनी की एक 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

पानीपत में कोरोना का कहर जारी, 5 नए मामले सामने आए

बता दें कि इन कोरोना संक्रमित मरीजों को खानपुर रेफर नहीं किया गया है. इनमें से चार कोरोना मरीजों का इलाज पानीपत में ही किया जा रहा है. वहीं राजीव कॉलोनी की रहने वाली कोरोना मरीज का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.

जिले में अब तक कुल 93 पॉजीटिव केस सामने आए हैं. जिनमें से 63 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, वहीं 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिले में अभी 26 कोरोना एक्टिव केस हैं. इसकी जानकारी पानीपत के सीएमओ संतपाल ने दी.

ये भी पढ़िए: देश को मिले 333 जांबाज, हरियाणा के 39 'शूरवीर' भी शामिल

बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6330 पार कर चुकी है. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 3789 हो गई है. शुक्रवार को 366 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6 हजार के पार पहुंच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.