पानीपत: पानीपत की खादी आश्रम के पास एक बड़ा हादसा (panipat road accident) हो गया. जहां सवारियों से भरी प्राइवेट बस (private bus) और ट्रक (truck) की टक्कर हो गई. इस हादसे में 20 से 25 सवारियां घायल हो गई. जबकि तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है. सभी घायलों को पानीपत के सिविल अस्पताल (panipat civil hospital) में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. 10 सवारियों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि ये प्राइवेट बस दिल्ली से चंडीगढ़ (delhi to chandigarh) की ओर जा रही थी, रास्ते में ड्राइवर को नींद की झपकी आने पर ये हादसा हो गया. खास बात ये है कि दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे (delhi-chandigarh national highway) में पूरा दिन काफी ट्रैफिक रहता है.
ये भी पढ़ें- 'मॉडर्ना' की वैक्सीन को DGCI से मिली मंजूरी, सिप्ला करेगी आयात
बताया जा रहा है बस में मजदूर यूपी से पंजाब के पटियाला जा रहे थे. तभी पानीपत के खादी आश्रम के पास में भीषण हादसा हो गया. बस चालक की लापरवाही इस हादसे का कारण बनी है. सवारियों का कहना है कि ड्राइवर ने सवारी उतारने के लिए बस रोकी थी और पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी. दूसरी तरफ ट्रक ड्राइवर का कहना है कि आगे चल रहे ऑटो ने अचानक ब्रेक लगाई और ब्रेक लगाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई. जिसके चलते यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 9: मुक्केबाज अमित पंघल को राउंड ऑफ 16 में मिली हार