ETV Bharat / city

पानीपत: पुलिस ने पकड़ी नशे की बड़ी खेप, 3 क्विंटल 30 किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने गुप्त सूचना पर नशे की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने खेत में कोठे से 3 क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:06 PM IST

पानीपत: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने 3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती पकड़ी है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

3 क्विंटल 30 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे में भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है.

इस सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बैठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतों मे भाग गया और कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू करने मे कामयाबी हासिल की.

मौजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टों की तलाशी ली तो 17 कट्टों से भूरे रंग का पदार्थ मिला. जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप में हुई. आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टों मे रखा हुआ था. बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया.

पानीपत: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने 3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती पकड़ी है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

3 क्विंटल 30 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे में भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है.

इस सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बैठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतों मे भाग गया और कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू करने मे कामयाबी हासिल की.

मौजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टों की तलाशी ली तो 17 कट्टों से भूरे रंग का पदार्थ मिला. जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप में हुई. आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टों मे रखा हुआ था. बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया.

Intro:पुलिस अधीक्षक श्सुमित कुमार के मार्गदर्शन मे नशा तस्करी की वारदातों पर प्रहार करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम के हाथ एक बार फिर लगी बड़ी सफलता।

3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित एक आरोपी काबु। आरोपी की पहचान राजेश निवासी पसीना कला पानीपत के रूप मे हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान सीआईए-थ्री की टीम सघंन प्रयासरत है। बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत मोजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे मे राजेश निवासी पसीना कला व मदन निवासी नारायणा ने भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बेठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतो मे भाग गया व कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक को मोके पर ही काबु करने मे कामयाबी हासिल की। पुछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान राजेश पुत्र जिले सिंह निवासी पसीना कला व भागने वाले उसके साथी की पहचान मदन पुत्र महेंद्र निवासी नारायणा के रूप मे बताई।


मोजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टो की तलाशी ली तो 17 कट्टो से भूरे रंग का पदार्थ मिला। जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप मे हुई। आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टो मे रखा हुआ था। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा मे 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ की तो आरोपी राजेश ने बताया की उसके खिलाफ पहले भी छत्तीसगढ़ मे नशा तस्करी की वारदात का एक मुकदमा दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी की वारदात में सलिप्त उसके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगा काबु करने के लिए गिरफतार आरोपी राजेश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।Body:पुलिस अधीक्षक श्सुमित कुमार के मार्गदर्शन मे नशा तस्करी की वारदातों पर प्रहार करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम के हाथ एक बार फिर लगी बड़ी सफलता।

3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित एक आरोपी काबु। आरोपी की पहचान राजेश निवासी पसीना कला पानीपत के रूप मे हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान सीआईए-थ्री की टीम सघंन प्रयासरत है। बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत मोजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे मे राजेश निवासी पसीना कला व मदन निवासी नारायणा ने भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बेठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतो मे भाग गया व कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक को मोके पर ही काबु करने मे कामयाबी हासिल की। पुछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान राजेश पुत्र जिले सिंह निवासी पसीना कला व भागने वाले उसके साथी की पहचान मदन पुत्र महेंद्र निवासी नारायणा के रूप मे बताई।


मोजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टो की तलाशी ली तो 17 कट्टो से भूरे रंग का पदार्थ मिला। जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप मे हुई। आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टो मे रखा हुआ था। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा मे 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ की तो आरोपी राजेश ने बताया की उसके खिलाफ पहले भी छत्तीसगढ़ मे नशा तस्करी की वारदात का एक मुकदमा दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी की वारदात में सलिप्त उसके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगा काबु करने के लिए गिरफतार आरोपी राजेश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।Conclusion:पुलिस अधीक्षक श्सुमित कुमार के मार्गदर्शन मे नशा तस्करी की वारदातों पर प्रहार करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस टीम के हाथ एक बार फिर लगी बड़ी सफलता।

3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित एक आरोपी काबु। आरोपी की पहचान राजेश निवासी पसीना कला पानीपत के रूप मे हुई। गहनता से पूछताछ करने के लिए गिरफतार आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार कुशल मार्गदर्शन मे जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान सीआईए-थ्री की टीम सघंन प्रयासरत है। बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान थाना समालखा क्षेत्र के अंतर्गत मोजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे मे राजेश निवासी पसीना कला व मदन निवासी नारायणा ने भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है। इस विशेष सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बेठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतो मे भाग गया व कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक को मोके पर ही काबु करने मे कामयाबी हासिल की। पुछताछ करने पर युवक ने अपनी पहचान राजेश पुत्र जिले सिंह निवासी पसीना कला व भागने वाले उसके साथी की पहचान मदन पुत्र महेंद्र निवासी नारायणा के रूप मे बताई।


मोजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टो की तलाशी ली तो 17 कट्टो से भूरे रंग का पदार्थ मिला। जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप मे हुई। आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टो मे रखा हुआ था। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना समालखा मे 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर प्रारंम्भिक पुलिस पुछताछ की तो आरोपी राजेश ने बताया की उसके खिलाफ पहले भी छत्तीसगढ़ मे नशा तस्करी की वारदात का एक मुकदमा दर्ज है।
सब इंस्पेक्टर छबील सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने व नशा तस्करी की वारदात में सलिप्त उसके अन्य साथियों के ठिकानों का पता लगा काबु करने के लिए गिरफतार आरोपी राजेश को आज माननीय न्यायालय में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.