पानीपत: पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को बरामद किया है. पुलिस ने 3 क्विंटल 30 किलो गांजा पत्ती पकड़ी है. वहीं एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: नीमका जेल में कैदियों की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बुधवार देर रात सीआईए-थ्री की एक टीम सब इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही थी. इस दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि नारायणा गांव के खेतों मे बने एक कोठे में भारी मात्रा मे नशे की खेप को तस्करी के लिए छुपा कर रखा है.
इस सूचना पर टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी तो कोठे के बाहर बैठा युवक पुलिस की गाड़ी को अपनी और आता देखकर खेतों मे भाग गया और कोठे के अंदर बैठे युवक ने भागने का प्रयास किया तो पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही काबू करने मे कामयाबी हासिल की.
मौजूदा पुलिस टीम ने कोठे के अंदर रखे कट्टों की तलाशी ली तो 17 कट्टों से भूरे रंग का पदार्थ मिला. जिसकी पहचान गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) के रूप में हुई. आरोपियों ने गांजा पत्ती के 152 पैकेट बनाकर कट्टों मे रखा हुआ था. बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 3 क्विंटल 30 किलो ग्राम पाया गया.