ETV Bharat / city

सड़क पर बेखौफ होकर सरपट दौड़ रही ओवरलोडेड गाड़ियां, हादसों को दे रहीं न्यौता - राजस्व को पहुंचाई जा रही लाखों रुपये की क्षति

पुलिस और परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते ओवरलोडेड गाड़ियां सड़क पर सरपट दौड़ते हुए दुर्घटनाओं को न्योता दे रही हैं

ओवरलोडेड गाड़ियों का नहीं बंद हुआ संचालन
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 12:43 AM IST

पानीपत: लोगों का आरोप है कि जिले में खनन और परिवहन विभाग के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोडेड वाहनों का संचालन जोरों पर हो रहा है.

राजस्व को पहुंचाई जा रही लाखों रुपये की क्षति
अफसरों और खनन माफियाओं की मिलीभगत से वाहनों पर बालू, गिट्टी की ओवरलोडिंग कर प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाई जाती है.

अधिकारियों को जान-माल की नहीं कोई परवाह
ओवरलोड के चलते करोड़ों रुपये में बनाई गई सड़कें चंद महीनों में धंस जाती हैं. इतना ही नहीं इन धंसी सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे लोगों की जान चली जाती है.

क्लिक कर देखें वीडियो

पानीपत: लोगों का आरोप है कि जिले में खनन और परिवहन विभाग के साथ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से ओवरलोडेड वाहनों का संचालन जोरों पर हो रहा है.

राजस्व को पहुंचाई जा रही लाखों रुपये की क्षति
अफसरों और खनन माफियाओं की मिलीभगत से वाहनों पर बालू, गिट्टी की ओवरलोडिंग कर प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाई जाती है.

अधिकारियों को जान-माल की नहीं कोई परवाह
ओवरलोड के चलते करोड़ों रुपये में बनाई गई सड़कें चंद महीनों में धंस जाती हैं. इतना ही नहीं इन धंसी सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे लोगों की जान चली जाती है.

क्लिक कर देखें वीडियो
Intro:पुलिस की नाक के निचे ओवरलोडिंग का खेल धड़ले से जारी।

जीटी रोड पर मौत बाटते फिर रहे ओवरलोड वाहन ,




एंकर- सरकार व प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी पानीपत में ओवरलोडिंग का खेल धडल्ले से जारी है। सरकार द्वारा ट्रक पर निर्धारित 16 टन की लोडिंग के बाद भी 40 से 50 टन तक सामान की लोडिंग की जा रही है। अधिकारी इस पूरे मामले को गल्त मानते हुए इस पर रोक लगाने की बात तो कहते हैं लेकिन ट्रक चालक इस पूरे गोरखधंधे की पोल खोलते हुए कैमरे के सामने बता रहे हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत से ही पूरे खेल को अंजाम दिया जा रहा है। मोटा मुनाफा कमाने के प्रयास में ट्रक मालिक, ट्रांस्पोर्टर फैक्ट्री मालिक सरकार को करोडों रुपए का चूना लगाने में जुटे हुए हैं। यमुनानगर से चलकर ओवरलोडिंग की गाड़िया जीटीरोड से कुरुक्षेत्र ,करनाल ,पानीपत होती हुई बेखौफ पहुँचती हे सोनीपत और दिल्ली बॉर्डर , हादसे के बाद हखलती हे प्रसाशन की नींद।

Body:वीओ-1- बीते दो रोज पहले अपनी बेटी से मिलकर आ रहे दंपप्ती की ट्रेक्टर के ओवलोडिंग जीटी रोड पर खुलेआम दौड़ते समय जान ले ली ,बाद में खुली प्रसाशन की आंख और शुरू किया जाँच अभियान ,लेकिन अभी भी धड़ले से जारी हे ओवरलोडिंग का काम ,इन ओवलोडिंग के ड्राइवरों ने न तो मौत का खोप हे न प्रसाशन व् सरकार का डर ,ऐसे में राहगीर लगातार बनते हे इनका शिकार और प्रसाशन सिर्फ कार्यवाही के नाम पर झाड़ता हे पल्ला ,आखिर कबतक जारी रहेगा यह गोरख धंधा और कब रुकेगा यह अवैध कारोबार।

वीओ --2 ट्रकों में ओवरलोडिंग यानि सीधे तौर पर सेल टैक्स की चोरी और आरटीओ विभाग की आंखों में धूल झोंकते हुए जुर्माने से बचने का प्रयास। आरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोडिंग पर रोक लगाने वाली की जाने वाली छापामार कार्यवाई के दौरान प्रत्येक माह लाखों रुपए का जुर्माना ट्रक चालकों पर किया जाता है जिससे सरकार को मोटी कमाई होती है लेकिन ट्रांस्पोर्टर जहां आरटीओ की सेवा पानी करने में कोई कसर नहीं छोडते हैं वहीं फैक्ट्री मालिक भी ओवरलोडिंग को बढावा देते हुए आरटीओ विभाग की खूब सेवा करते हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तब भ्रष्टाचार के दलदल में कंठ तक डूबे आरटीओ विभाग के अधिकारियों की आंखें नोटों के बंडल के अलावा कुछ देख नहीं पाती हैं और ओवरलोडिंग का काला कारोबार धडल्ले से जारी रहता है।

Conclusion:बाईट --जसप्रीत ,स्थानीय निवासी
बाईट --राजबीर ,स्थानीय निवासी
बाईट --राजेश ,स्थानीय निवासी
बाईट -- सतीश वत्स , डीएसपी मुख्यालय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.