ETV Bharat / city

पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, 'सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता' - पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त

अब पानीपत जेल बंदियों को दूसरी जिलों की जेल में नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी है. सीसीटीवी कैमरे और सभी सुविधाओं से संपन्न ये जेल आज से बंदियों के लिए शुरू हो चुकी है.

पानीपत की जिला जेल बनकर तैयार
author img

By

Published : Aug 13, 2019, 5:02 PM IST

पानीपत: पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी है. मंगलवार को पुरानी जेल से 57 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच नई जेल में शिफ्ट किया गया.

पानीपत जेल के जेलर सोमनाथ जगत ने बताया कि ये 870 बंदियों के लिए जेल है, जिसमें 114 महिलाएं और 756 पुरुष रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त जेल हैं. इस आधुनिकतम जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल: टिकट का सपना संजोय बाहरी नेताओं को बीरेंद्र सिंह ने दिया झटका! कही ये बात

उन्होंने कहा कि पहले फेस में करनाल से 120 बंदियों को लाया जाएगा और उसके बाद दूसरे फेस में सभी बंदियों को नई जेल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि करनाल जेल में लगभग पानीपत से 1000 बंदी हैं. उन सभी को इस जेल में लाया जाएगा. जेल की सुरक्षा के लिए करनाल और रोहतक से 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जरूरत पड़ने पर जेलर और भी पुलिसकर्मी बुला सकते हैं.

पानीपत: पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी है. मंगलवार को पुरानी जेल से 57 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच नई जेल में शिफ्ट किया गया.

पानीपत जेल के जेलर सोमनाथ जगत ने बताया कि ये 870 बंदियों के लिए जेल है, जिसमें 114 महिलाएं और 756 पुरुष रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त जेल हैं. इस आधुनिकतम जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

पानीपत में आधुनिकतम जेल बनकर तैयार, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- कैथल: टिकट का सपना संजोय बाहरी नेताओं को बीरेंद्र सिंह ने दिया झटका! कही ये बात

उन्होंने कहा कि पहले फेस में करनाल से 120 बंदियों को लाया जाएगा और उसके बाद दूसरे फेस में सभी बंदियों को नई जेल में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि करनाल जेल में लगभग पानीपत से 1000 बंदी हैं. उन सभी को इस जेल में लाया जाएगा. जेल की सुरक्षा के लिए करनाल और रोहतक से 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जरूरत पड़ने पर जेलर और भी पुलिसकर्मी बुला सकते हैं.

Intro:एंकर -अब पानीपत जेल बंदियों को नहीं जाना पड़ेगा दूसरी जिलों की जेल में क्योंकि पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए हो चुकी है तैयार सीसीटीवी कैमरे और सभी सुविधाओं से संपन्न यह जेल आज से बंदियों के लिए शुरू हो चुकी है पानीपत की पुरानी जेल से 3 डीएसपी की निगरानी व् कड़ी सुरक्षा के बीच में 57 बंदियों को नई जेल में शिफ्ट किया गया , लगभग 870 बंदियों की यह जेल हरियाणा की आधुनिकतम जेलों में से एक हैं।

Body:वीओ -पानीपत की आधुनिकतम जेल बंदियों के लिए तैयार हो चुकी हैं। आज पुरानी जेल से 57 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच नई जेल में शिफ्ट किया गया। पानीपत जेल के जेलर सोमनाथ जगत ने बताया कि यह 870 बंदियों के लिए जेल है जिसमें 114 महिलाएं और 756 पुरुषों रह सकते हैं।उन्होंने कहा कि पूरी जेल सीसीटीवी कैमरे से युक्त जेल हैं। इस आधुनिकतम जेल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जेल में किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पहले फेस में करनाल से 120 बंदियों को लाया जाएगा और उसके बाद दूसरे फेस में सभी बंदियों को नई जेल में लाया जायेगा। उन्होंने कहा कि करनाल जेल में लगभग पानीपत से 1000 बंदी हैं। उन सभी को इस जेल में लाया जायेगा। जेल की सुरक्षा के लिए करनाल और रोहतक से 120 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे जरूरत पड़ने पर जेलर और भी पुलिसकर्मी बुला सकते हैं

Conclusion:बाइट - सोमनाथ जगत जेलर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.