पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. वो बीती रात पानीपत विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी प्रमोद विज के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां उन्होंने जनता से बीजेपी के लिए वोटों की अपील की. वहीं जनता को बीजेपी सरकार के विकास कार्य गिनाए. वहीं कांग्रेस और विपक्षी दल पर जमकर हमला बोला.
सीएम मनोहर लाल ने पिछली सरकारों पर भाई भतीजावाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों का सिस्टम था कि भाई, भतीजा, जीजा, साला सबके घर भर लो. वहीं उन्होंने पीएम मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अपना उदाहरण देते हुए कहा कि 'मोदी जी को ये किस लिए करना है, है कोई सिस्टम मोदी जी का, योगी जी करेंगे तो क्यों करेंगे और यही हाल मनोहर लाल.'
जनता को मोदी की रैली का न्योता दिया
मनोहर लाल ने गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं को न्योता दिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में चार जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे. जिनमें बल्लभगढ़ चरखी दादरी, थानेसर और हिसार हैं.
बीजेपी ने दिया कांग्रेस और इनेलो को बड़ा झटका
सीएम कार्यक्रम के दौरान शहरी सीट से इनेलो के उम्मीदवार सुरेश सैनी ने इनेलो को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है. वहीं कांग्रेस के किसान सेल अध्यक्ष रणबीर देशवाल समेत तीन पार्षद भी बीजेपी में शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ें- JJP ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, क्लर्क भर्ती परीक्षा परिणाम पर रोक लगाने की मांग