पानीपत: तहसील कैम्प से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां कुणाल नामक युवक के ताऊ के लड़के गोली ने ही अपने चाचा के लड़के कुणाल का अपरहण कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.
आरोपियों ने हत्या के बाद कुणाल के शव को सिवाह स्थित गंदे नाले में फेंक दिया था. फिर आरोपियों ने कुणाल की हत्या करने के बाद परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग भी की थी. बताया जा रहा है कि तीनों ही नशे व जुए के आदि हैं जिसे पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत थी.
आरोपियों ने गोली के कहने पर कुणाल का अपहरण किया और जब उन्हें पकड़े जाने का डर दिखाई दिया तो उन्होंने कुणाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर न्यायालय में पेश किया. जंहा से एक को 1 दिन व दो को 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद