ETV Bharat / city

जुए और शराब की लत पूरी करने के लिए चचेरे भाई ने ही की थी कुणाल की हत्या - पानीपत कुणाल हत्याकांड गिरफ्तारी

पानीपत के 16 वर्षीय कुणाल के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यहां कुणाल के भाई ने ही जुए और शराब की लत पूरी करने के लिए कुणाल की हत्या की थी.

panipat kunal kidnapping and murder
panipat kunal kidnapping and murder
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 5:50 PM IST

पानीपत: तहसील कैम्प से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां कुणाल नामक युवक के ताऊ के लड़के गोली ने ही अपने चाचा के लड़के कुणाल का अपरहण कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

आरोपियों ने हत्या के बाद कुणाल के शव को सिवाह स्थित गंदे नाले में फेंक दिया था. फिर आरोपियों ने कुणाल की हत्या करने के बाद परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग भी की थी. बताया जा रहा है कि तीनों ही नशे व जुए के आदि हैं जिसे पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत थी.

पानीपत में जुए और शराब की लत पूरी करने के लिए चचेरे भाई ने ही की थी कुणाल की हत्या.

आरोपियों ने गोली के कहने पर कुणाल का अपहरण किया और जब उन्हें पकड़े जाने का डर दिखाई दिया तो उन्होंने कुणाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर न्यायालय में पेश किया. जंहा से एक को 1 दिन व दो को 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद

पानीपत: तहसील कैम्प से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया था. यहां कुणाल नामक युवक के ताऊ के लड़के गोली ने ही अपने चाचा के लड़के कुणाल का अपरहण कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.

आरोपियों ने हत्या के बाद कुणाल के शव को सिवाह स्थित गंदे नाले में फेंक दिया था. फिर आरोपियों ने कुणाल की हत्या करने के बाद परिजनों से 5 लाख की फिरौती की मांग भी की थी. बताया जा रहा है कि तीनों ही नशे व जुए के आदि हैं जिसे पूरा करने के लिए पैसों की जरुरत थी.

पानीपत में जुए और शराब की लत पूरी करने के लिए चचेरे भाई ने ही की थी कुणाल की हत्या.

आरोपियों ने गोली के कहने पर कुणाल का अपहरण किया और जब उन्हें पकड़े जाने का डर दिखाई दिया तो उन्होंने कुणाल की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को काबू कर न्यायालय में पेश किया. जंहा से एक को 1 दिन व दो को 4 दिन के रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें- करनाल: इंद्री से 6 चोर गिरफ्तार, राइस मिल से चोरी किए धान के 70 कट्टे भी बरामद

Intro:
एंकर -- भाई ही निकला भाई का हत्यारा ,पुलिस तलाश रही बाहर हत्यार निकला घर में ,कुणाल का हत्यारा उसके ताऊ का लड़का निकला, पुलिस ने सीसीटीवी व् अन्य जाँच के बाद कुणाल के हत्या के आरोप में उसके ताऊ के लड़के व् उसके दो दोस्तों को किया काबू, शराब और जुए की लत को पूरा करने के के लिए कुणाल के परिजनों से मांगी थी 5 लाख रूपए की फिरौती ,पकडे जाने के डर से कर दी हत्या ,पुलिस ने एक को 1 दिन व् दो को लिया 4 दिन के रिमांड पर।
Body:
वीओ -- पानीपत के तहशील केम्प में आया दिल दहला देने वाला मामला, भाई ही निकला भाई का हत्यारा,बीते पहले देर रात कुणाल के ताऊ के लड़के गोली ने ही अपने चाचा के लड़के का अपरहण कर अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। ओर कुणाल के शव को सिवाह स्थित गंदे नाले में फेंक दिया,फिर आरोपियों ने कुणाल की हत्या करने के बाद परिजनों से 5लाख फिरौती की मांग भी की । बताया की तीनो ही नशे व् जुए के आदि हे जिसे पूरा करने के लिए पेसो की जरुरत थी ,और आरोपियों ने गोली के कहने पर कुणाल किया और जब उन्हें पकडे जाने डर दिखाई दिया तो उन्होंने कुणाल की हत्या कर दी ,फिलहाल पुलिस ने तीनो आरोपियों को काबू कर न्यायालय में पेस की जंहा से एक को 1 दिन व् दो को लिया 4 दिन के रिमांड पर।



Conclusion:बाइट -- दीपक कुमार ,सीआईए 2 प्रभारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.