पानीपत: जिले के समालखा ब्लॉक के गांव मनाना की रहने वाली मुकेश ने साउथ एशियन प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव का नाम रोशन किया है. मुकेश हरियाणा प्रदेश से एकमात्र खिलाड़ी हैं जिनका भारतीय खो-खो टीम में चयन हुआ था.
मुकेश ने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने कोच को दिया. मुकेश ने कहा कि नेशनल स्तर पर अच्छा अभ्यास होता है. देश के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात होती है. मुकेश ने अभी तक 26 नेशनल व 2 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 8 गोल्ड मेडल जीते हैं. उनका सपना ओलंपिक में खेलना है.
ये भी पढ़ेंः- जानिए महाराजा सूरजमल का असल इतिहास, जिस वजह से पानीपत फिल्म पर मचा है बवाल
भारतीय खो-खो टीम की कोच मुन्नी जॉन ने कहा कि पहले हरियाणा राज्य खो-खो में कम था लेकिन पिछले साल से हरियाणा भारत की सर्वश्रेष्ठ 8 टीमों में आंका जाने लगा है. समय के साथ-साथ खेल में भी बदलाव आया. खो-खो टीम में साउथ का हमेशा दबदबा रहता था और महाराष्ट्र के सबसे अधिक बच्चे थे.
हरियाणा अब देश के सबसे अच्छे प्रदेशों में आने लगा है. मुकेश के बारे में उन्होंने कहा कि मुकेश ने अपने दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई है और हरियाणा में पहली बार है कि कोई बच्चा भारतीय टीम का हिस्सा बना है. मुकेश की अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर उसे पहले बैच में डाला और उसने नेपाल व श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ेंः- सरस्वती नदी के अस्तित्व पर फिर मंडराया खतरा, ठंडे बस्ते में सरस्वती को बचाने की योजना