ETV Bharat / city

पानीपत में दो बेटियां पैदा होने पर ससुराल वालों ने बहू को लगाया करंट, पति समेत चार पर केस दर्ज - electric shock to daughter in law in Panipat

पानीपत से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर लोग यह सोचने पर मजबूर हो रहे हैं कि क्या बेटी पैदा होना गुनाह है? सरकार और समाज का हर जिम्मेदार शख्स चीख-चीख कह रहा कि इस आधुनिक युग में बेटियां किसी बेटे से कम नहीं है. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (beti Bachao Beti Padhao) नारा दिया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों की मानसिकता अभी भी पिछड़ी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 5:07 PM IST

पानीपत: समालखा कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि दो बेटियां पैदा होने पर उसे खौफनाक सजा दी गई. महिला को ससुराल वालों ने पहले कमरे में बंद करके पीटा फिर करंट (electric shock to daughter in law in Panipat) लगाया. चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो उसकी जान बच सकी. इसके अलावा ससुरालियों ने दहेज में कार और नकदी की मांग को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद और ननदोई पर IPC की धारा 498A, 323, 342, 406, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.


महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 28 जुलाई 2017 को उसकी शादी हुई थी. इसके बाद से पति उसे दहेज में (panipat dowry case) कार, सास और ननद जेवर के लिए प्रताड़ित करती रहीं. उसके पिता ने घर बसाने के लिए एक लाख रुपये उधार लेकर ससुराल वालों को दिए. इस बीच उसने बेटी को जन्म दिया.

मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपए का सामान ससुराल वालों को और सोने की अंगूठी ननदोई को दी थी. दोबारा से उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने उसे तंग किया और उसके पिता को ताना दिया कि यह तो लड़की पैदा करती है. सदमे में उसके पिता की मौत हो गई.

आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसे एक कमरे में उसे बंद कर दिया. इसके बाद सास ने हाथ पकड़े और पति ने बिजली की तार से उसे करंट (Woman electrocuted in Panipat) लगाया. छटपटाने लगी तो ननद ने उसकी टांगें पकड़ ली. अब आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि दो लड़कियों को वे नहीं रख सकते हैं. दोबारा घर आई तो मार देंगे.

पानीपत: समालखा कस्बे में रहने वाली एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाया है. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने आरोप लगाए हैं कि दो बेटियां पैदा होने पर उसे खौफनाक सजा दी गई. महिला को ससुराल वालों ने पहले कमरे में बंद करके पीटा फिर करंट (electric shock to daughter in law in Panipat) लगाया. चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो उसकी जान बच सकी. इसके अलावा ससुरालियों ने दहेज में कार और नकदी की मांग को लेकर भी उसे प्रताड़ित किया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति, सास, ननद और ननदोई पर IPC की धारा 498A, 323, 342, 406, 506 व 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.


महिला थाना पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि 28 जुलाई 2017 को उसकी शादी हुई थी. इसके बाद से पति उसे दहेज में (panipat dowry case) कार, सास और ननद जेवर के लिए प्रताड़ित करती रहीं. उसके पिता ने घर बसाने के लिए एक लाख रुपये उधार लेकर ससुराल वालों को दिए. इस बीच उसने बेटी को जन्म दिया.

मायके वालों ने डेढ़ लाख रुपए का सामान ससुराल वालों को और सोने की अंगूठी ननदोई को दी थी. दोबारा से उसने बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वालों ने उसे तंग किया और उसके पिता को ताना दिया कि यह तो लड़की पैदा करती है. सदमे में उसके पिता की मौत हो गई.

आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसे एक कमरे में उसे बंद कर दिया. इसके बाद सास ने हाथ पकड़े और पति ने बिजली की तार से उसे करंट (Woman electrocuted in Panipat) लगाया. छटपटाने लगी तो ननद ने उसकी टांगें पकड़ ली. अब आरोपियों ने उसे घर से निकाल दिया और कहा कि दो लड़कियों को वे नहीं रख सकते हैं. दोबारा घर आई तो मार देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.