ETV Bharat / city

हरियाणा में दोस्ती, सेक्स और ब्लैकमेलिंग का धंधा, 3 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार - पानीपत में हनीट्रैप का धंधा

हरियाणा के पानीपत में हनीट्रैप का धंधा (honey trap in panipat) करने का मामला सामने आया है. अगर कोई अनजान महिला आपसे दोस्ती कर रही है तो सावधान रहें. जरूरी नहीं कि वो आपकी दोस्त हो. बल्कि दोस्ती और सेक्स के नाम पर आपको लूटा भी जा सकता है. हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने ऐसी ही कुछ महिलाओं को गिरफ्तार किया है. जो अनजान युवक को दोस्ती के नाम पर फंसाकर सेक्त करती थी और फिर रेप का झूठा केस करने की धमकी देकर पैसा वसूलती.

honey trap in panipat
honey trap in panipat
author img

By

Published : May 16, 2022, 5:40 PM IST

पानीपत: तहसील कैंप निवासी एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 13 हजार रूपए वसूलने और 4 लाख की डिमांड करने के मामले तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पानीपत सीआईए-3 पुलिस टीम के मुताबिक प्रारंम्भिक पुछताछ में पांचों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी 2 युवकों को पुलिसने दो दिन की रिमांड पर लिया है.

सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि तहसील कैंप निवासी एक युवक ने 14 मई को थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी करीब 3 साल से एक महिला के साथ जान पहचान थी. दोनों ने इस दौरान दो बार संबंध बनाए. महिला ने उससे 65 हजार रूपए इस दौरान ऐंठ लिए. कुछ समय पहले महिला ने उसका मोबाइल नंबर अपनी सहेली को दे दिया. सहेली पिछले एक महीने से उसके साथ फोन पर बातचीत करने के साथ ही वॉटसएप पर चैट कर रही थी. महिला ने 13 मई को कच्चा कैंप में उसको अपने घर पर बुला लिया और संबंध बनाए.

पहले वाली महिला इस दौरान अपने पति और अपनी एक दूसरी सहेली व सहेली के पति को साथ लेकर मौके पर आ गई. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली. आरोपियों ने उससे मौके पर 4 एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए और झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 14 मई को 4 लाख रूपए देने की मांग की. पहले वाली महिला के पति ने क्यूआर कोड के जरिये उसके फोन से 93 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से की गई पुछताछ में सामने आया कि पहले वाली महिला की करीब 3 साल पहले अंकित के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद अंकित को पता चला कि उसकी पत्नी कि तहसील कैंप निवासी एक युवक से काफी बातचीत होती थी. करीब दो महीने पहले पति पत्नी सावन पार्क में घूमने गए थे. वहां पर उनकी मुलाकात एक महिला व उसके पति इमरान और एक अन्य युवती से हुई थी. बाद मे सभी दोस्त बन गए. पांचों ने मिलकर योजना बनाई की किसी को ब्लैकमेल करके शॉर्ट कट तरीके से मोटे पैसे कमा लिए जाएं.

आरोपी अंकित की पत्नी ने तहसील कैंप निवासी जानकार युवक का फोन नंबर सहेली को दे दिया. सहेली ने उस नंबर पर बातचीत कर युवक को दोस्त बना लिया. 13 मई को योजनाबद्ध तरीके से सहेली ने तहसील कैंप निवासी युवक को इमरान के घर बुलाया और संबध बनाए. इसी दौरान प्लानिंग अनुसार चारों आरोपी मौके पर पहुंच गए और अंकित ने अपने फोन में दोनों की आपत्तिजन हालत में वीडियो बना ली. सभी ने मारपीट करते हुए युवक से एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए व 93 हजार रुपए क्यूआर कोड के जरिये उसके फोन से ट्रांसफर कर लिए.

पानीपत: तहसील कैंप निवासी एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 1 लाख 13 हजार रूपए वसूलने और 4 लाख की डिमांड करने के मामले तीन महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पानीपत सीआईए-3 पुलिस टीम के मुताबिक प्रारंम्भिक पुछताछ में पांचों आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपी महिलाओं को जेल भेज दिया गया है जबकि आरोपी 2 युवकों को पुलिसने दो दिन की रिमांड पर लिया है.

सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि तहसील कैंप निवासी एक युवक ने 14 मई को थाना मॉडल टाउन पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उसकी करीब 3 साल से एक महिला के साथ जान पहचान थी. दोनों ने इस दौरान दो बार संबंध बनाए. महिला ने उससे 65 हजार रूपए इस दौरान ऐंठ लिए. कुछ समय पहले महिला ने उसका मोबाइल नंबर अपनी सहेली को दे दिया. सहेली पिछले एक महीने से उसके साथ फोन पर बातचीत करने के साथ ही वॉटसएप पर चैट कर रही थी. महिला ने 13 मई को कच्चा कैंप में उसको अपने घर पर बुला लिया और संबंध बनाए.

पहले वाली महिला इस दौरान अपने पति और अपनी एक दूसरी सहेली व सहेली के पति को साथ लेकर मौके पर आ गई. इस दौरान उसके साथ मारपीट की गई और उसकी आपत्तिजनक हालत में वीडियो बना ली. आरोपियों ने उससे मौके पर 4 एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए और झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देते हुए 14 मई को 4 लाख रूपए देने की मांग की. पहले वाली महिला के पति ने क्यूआर कोड के जरिये उसके फोन से 93 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए.

पुलिस के मुताबिक आरोपियों से की गई पुछताछ में सामने आया कि पहले वाली महिला की करीब 3 साल पहले अंकित के साथ शादी हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद अंकित को पता चला कि उसकी पत्नी कि तहसील कैंप निवासी एक युवक से काफी बातचीत होती थी. करीब दो महीने पहले पति पत्नी सावन पार्क में घूमने गए थे. वहां पर उनकी मुलाकात एक महिला व उसके पति इमरान और एक अन्य युवती से हुई थी. बाद मे सभी दोस्त बन गए. पांचों ने मिलकर योजना बनाई की किसी को ब्लैकमेल करके शॉर्ट कट तरीके से मोटे पैसे कमा लिए जाएं.

आरोपी अंकित की पत्नी ने तहसील कैंप निवासी जानकार युवक का फोन नंबर सहेली को दे दिया. सहेली ने उस नंबर पर बातचीत कर युवक को दोस्त बना लिया. 13 मई को योजनाबद्ध तरीके से सहेली ने तहसील कैंप निवासी युवक को इमरान के घर बुलाया और संबध बनाए. इसी दौरान प्लानिंग अनुसार चारों आरोपी मौके पर पहुंच गए और अंकित ने अपने फोन में दोनों की आपत्तिजन हालत में वीडियो बना ली. सभी ने मारपीट करते हुए युवक से एटीएम कार्ड, गाड़ी की आरसी, आधार कार्ड व 20 हजार रूपए छीन लिए व 93 हजार रुपए क्यूआर कोड के जरिये उसके फोन से ट्रांसफर कर लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.