ETV Bharat / city

पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

लखीमपुर घटना के विरोध में आज हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) ने पानीपत से लखीमपुर खीरी तक रोष मार्च निकालने का फैसला लिया है. इसमें प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं को रोष मार्च में अधिक से अधिक लोगों के साथ शामिल होने को कहा गया है.

haryana-congress-fury-march-from-panipat-to-lakhimpur-a-convoy-of-thousands-of-vehicles-was-present
पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 1:35 PM IST

पानीपत: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) यात्रा निकाली. ये यात्रा पानीपत से शुरू होकर शामली होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेगी. इस यात्रा में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक शामिल हुए हैं.

कांग्रेस की ये यात्रा सुबह 8 बजे ही पानीपत (Panipat) के संजय चौक से शुरू हो गई. इस यात्रा के दौरान हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से यात्रा के दौरान हजारों गाड़ियों के काफिले का दावा किया गया है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय है. कांग्रेस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और सह-आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है. पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के कार्यरत जज से करवाई जाए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उनके पदों से हटाएं.

पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

खास बात ये है कि रविवार को किसानों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे. इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था. इससे 4 किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था. इस हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: नामांकन के लिए निकले गोविंद कांडा, विरोध के चलते भारी सुरक्षाबल तैनात

पानीपत: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना के विरोध में आज हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) यात्रा निकाली. ये यात्रा पानीपत से शुरू होकर शामली होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचेगी. इस यात्रा में हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल, प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत तमाम कांग्रेस के बड़े नेता और विधायक शामिल हुए हैं.

कांग्रेस की ये यात्रा सुबह 8 बजे ही पानीपत (Panipat) के संजय चौक से शुरू हो गई. इस यात्रा के दौरान हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से यात्रा के दौरान हजारों गाड़ियों के काफिले का दावा किया गया है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना निंदनीय है. कांग्रेस केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे और सह-आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करती है. पूरे प्रकरण की जांच सुप्रीम कोर्ट के कार्यरत जज से करवाई जाए. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को उनके पदों से हटाएं.

पानीपत से लखीमपुर के लिए हरियाणा कांग्रेस का रोष मार्च निकला, हजारों गाड़ियों का काफिला रहा मौजूद

खास बात ये है कि रविवार को किसानों ने लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे. इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था. इससे 4 किसानों की मौत हो गई थी. इसके बाद भड़की हिंसा में किसानों ने एक ड्राइवर समेत चार लोगों को पीट-पीटकर मार डाला था. इस हिंसा में एक पत्रकार भी मारा गया. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र समेत 15 लोगों के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें- ऐलनाबाद उपचुनाव: नामांकन के लिए निकले गोविंद कांडा, विरोध के चलते भारी सुरक्षाबल तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.