ETV Bharat / city

खुदाई करते वक्त फटी गैस पाइप लाइन, ऐसे बची लोगों की जान - gas leaka

जिले के सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया के पार्ट वन में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. प्लॉट नंबर 173 के सामने खुदाई का काम चल रहा था. जहा अचानक गैस पाइफ लाइन फट गया और गैस लीक होने लगी

गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 11:54 PM IST

पानीपत: सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 173 के सामने उस समय हड़कंप मच गया. जब खुदाई का काम कर रहे मजदूरों ने गैस पाइपलाइन के फट जाने का शोर मचाना शुरू कर दिया.

gas leakage
गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप

खुदाई करते वक्त गैस लीकेज
दरअसल यहां हुडा विभाग के ठेकेदार वाटर सप्लाई की पाइप डालने के लिए यहां खुदाई का काम कर रहे थे. तभी अचानक अंडरग्राउंड गैस सप्लाई की पाइप फट गई और गैस लीकेज होने लगा. जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक डर गए और तुरंत गैस पाइप दबाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया गया. करीब 20 मिनट के बाद गैस रिसाव पर कंट्रोल पा लिया गया.

उच्चस्तरीय जांच की मांग
गनीमत रही कि कोई भी अनहोनी नहीं हुई. लेकिन क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार के अकुशल कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

पानीपत: सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एरिया के प्लॉट नंबर 173 के सामने उस समय हड़कंप मच गया. जब खुदाई का काम कर रहे मजदूरों ने गैस पाइपलाइन के फट जाने का शोर मचाना शुरू कर दिया.

gas leakage
गैस पाइप लाइन फटने से हड़कंप

खुदाई करते वक्त गैस लीकेज
दरअसल यहां हुडा विभाग के ठेकेदार वाटर सप्लाई की पाइप डालने के लिए यहां खुदाई का काम कर रहे थे. तभी अचानक अंडरग्राउंड गैस सप्लाई की पाइप फट गई और गैस लीकेज होने लगा. जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक डर गए और तुरंत गैस पाइप दबाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया गया. करीब 20 मिनट के बाद गैस रिसाव पर कंट्रोल पा लिया गया.

उच्चस्तरीय जांच की मांग
गनीमत रही कि कोई भी अनहोनी नहीं हुई. लेकिन क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार के अकुशल कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

एंकर -पानीपत के सेक्टर 29 पार्ट वन में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, जमीन के नीचे दबी गैस की पाइप लाइन जेसीबी द्वारा सीवर दबाते वक्त फट और गैस रिसने लग गई, आनन फानन में कड़ी मशक्कत के बाद गैस पर काबू पाया गया।वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।

वीओ-  पानीपत की औद्योगिक नगरी में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब वंहा सीवर लाइन के लिए जेसीबी द्वारा पाइप दबाई जा रही थी ,  इसी दौरान जेसीबी से जमीन के नीचे दबी हुई गैस की पाइप फट गई , पाइप फटने की वजह से गैस भारी मात्रा में रिसने लग गई ,जिसको देखकर आसपास के क्षेत्र में काम कर रहे मजदूर और फैक्ट्री मालिक डर गए तुरंत गैस पाइप दबाने वाली कंपनी के कर्मचारियों को बुलाया गया और मौके पर करीब 20 मिनट के बाद गैस रिसाव पर कंट्रोल पा लिया गया, वहीं इस घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में फैक्ट्री मालिकों में इस बात को लेकर रोष है कि अगर समय पर काबू पाया नहीं जाता तो कोई ब्लास्ट हो सकता था क्योंकि आसपास के क्षेत्र में हजारों फैक्ट्रियां हैं और कोई भी अनहोनी हो सकती थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई स्थिति अंदर कंट्रोल देखकर पुलिस का कहना था कि सब कुछ सामान्य है और किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है लेकिन सवाल तो फिर भी वही उठता है आखिर इतनी बड़ी लापरवाही क्यों हुई अगर ऐसे में कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता


बाइट -संजीव उद्योगपति

बाइट-रमेश उद्योगपति।

बाइट-रामनिवास जांच अधिकारी


Download link 
https://we.tl/t-VdWRov5qNE
4 files 
03-07-19 PANIPAT GAS LEKAGE-1.wmv 
03-07-19 PANIPAT GAS LEKAGE,BYTE-SNJIV FACTARI MALIK.wmv 
03-07-19 PANIPAT GAS LEKAGE,BYTE -SHRINIWAS JANCH ADHIKARI.wmv 
03-07-19 PANIPAT GAS LEKAGE,BYTE - RAMESH UDYOGPTI.wmv 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.