पानीपत: प्रदेश में अपराध के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग को ठगी का शिकार बनाया गया है. बताया जा रहा है कि पानीपत न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रमेश रावल सुबह नवाकोट गुरुद्वारे के पास सैर करने जा रहा था.
रास्ते में एक बाइक सवार युवक ने उन्हें रोक कर शिव मंदिर का पता पूछा. इस दौरान एक दूसरा व्यक्ति वहां पहुंचा और लकी ड्रॉ की स्कीम बताने लगा. कहने लगा कि 10 का कूपन लेने पर उन्हें 20 का इनाम मिलेगा और 100 का कूपन लेने पर 200 का इनाम मिलेगा. लालच देकर रमेश रावल को सम्मोहित कर दिया
जिसके चलते पीड़ित बेसुध हो गए और उन्होंने 6 ग्राम की अपनी अंगूठी उतार कर बदमाशों को दे दी. जब थोड़ी देर बाद उन्हें होश आया तो उन्होंने अपने हाथ से अंगूठी गायब मिली.
पीड़ित ने डीएसपी सतीश कुमार वत्स से मुलाकात कर उन्हें घटना की जानकारी दी. जिसके बाद डीएसपी सतीश वत्स ने संबंधित थाने में फोन कर पुलिस से मामला दर्ज कर जल्द कार्रवाई करने की बात कही. बता दें कि इससे पहले भी पानीपत में एक 65 साल के बुजुर्ग को सम्मोहित कर ठगी का शिकार बनाया गया था.
ये भी पढ़ें: हाथरस गैंगरेप: आधी रात को पीड़िता का किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने पिता को घर में किया बंद