पानीपत: सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हाईवे पर खड़ी एक कार को हटाने के दौरान कार सवार चार युवकों ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के साथ युवकों ने सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी.
मारपीट के बाद युवक कार लेकर करनाल की और भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कार रुकवाकर चारों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ पांच धाराओं में केस दर्ज किया है.
बाबरपुर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 1:40 बजे टोल प्लाजा के आसपास से हाईवे पर खड़ी कारों को हटवा रहे थे ताकि यातायात बाधित न हो और हादसे रोके जा सकें. तभी पानीपत की ओर से एक कार आहूजा ढाबे पर आकर रुकी. वह कार चालक के पास गया और कार हटाने को कहा. इसपर बराबर वाली सीट पर बैठे युवक ने गाली देना शुरू कर दिया.
इसके बाद चारों युवक कार से उतरे और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू दी और इसी मारपीट के दौरान उनकी वर्दी फट गई. शोर सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर करनाल की तरफ भाग निकले.
पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा किया और सागर ढाबे के पास कार को रोक लिया. पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी युवकों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है. हेड कांस्टेबल ने चारों युवकों के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में केस दर्ज कराया है.