ETV Bharat / city

हाईवे से कार हटवाने के दौरान युवकों ने हेड कांस्टेबल से की मारपीट, चारों गिरफ्तार - four youths arrested Panipat

पानीपत में हाईवे पर खड़ी एक कार को हटाने के दौरान कार सवार चार युवकों ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट की. पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है.

Panipat
Panipat
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Apr 2, 2021, 9:18 AM IST

पानीपत: सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हाईवे पर खड़ी एक कार को हटाने के दौरान कार सवार चार युवकों ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के साथ युवकों ने सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी.

मारपीट के बाद युवक कार लेकर करनाल की और भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कार रुकवाकर चारों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ पांच धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के विरोध से नेताओं को बचाने के लिए गृह मंत्री का बड़ा फैसला, पुलिस को दिए ये निर्देश

बाबरपुर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 1:40 बजे टोल प्लाजा के आसपास से हाईवे पर खड़ी कारों को हटवा रहे थे ताकि यातायात बाधित न हो और हादसे रोके जा सकें. तभी पानीपत की ओर से एक कार आहूजा ढाबे पर आकर रुकी. वह कार चालक के पास गया और कार हटाने को कहा. इसपर बराबर वाली सीट पर बैठे युवक ने गाली देना शुरू कर दिया.

इसके बाद चारों युवक कार से उतरे और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू दी और इसी मारपीट के दौरान उनकी वर्दी फट गई. शोर सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर करनाल की तरफ भाग निकले.

ये भी पढ़ें- एक साल बाद शिकायत करने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, बोली- आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा किया और सागर ढाबे के पास कार को रोक लिया. पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी युवकों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है. हेड कांस्टेबल ने चारों युवकों के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में केस दर्ज कराया है.

पानीपत: सेक्टर 13-17 थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा पर हाईवे पर खड़ी एक कार को हटाने के दौरान कार सवार चार युवकों ने हैड कांस्टेबल के साथ मारपीट कर दी. मारपीट के साथ युवकों ने सिपाही की वर्दी तक फाड़ दी.

मारपीट के बाद युवक कार लेकर करनाल की और भागने लगे. पुलिस ने पीछा करके कार रुकवाकर चारों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने चारों के खिलाफ पांच धाराओं में केस दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें- किसानों के विरोध से नेताओं को बचाने के लिए गृह मंत्री का बड़ा फैसला, पुलिस को दिए ये निर्देश

बाबरपुर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल संदीप ने बताया कि वह बुधवार रात करीब 1:40 बजे टोल प्लाजा के आसपास से हाईवे पर खड़ी कारों को हटवा रहे थे ताकि यातायात बाधित न हो और हादसे रोके जा सकें. तभी पानीपत की ओर से एक कार आहूजा ढाबे पर आकर रुकी. वह कार चालक के पास गया और कार हटाने को कहा. इसपर बराबर वाली सीट पर बैठे युवक ने गाली देना शुरू कर दिया.

इसके बाद चारों युवक कार से उतरे और गाली-गलौज के बाद मारपीट शुरू दी और इसी मारपीट के दौरान उनकी वर्दी फट गई. शोर सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देकर करनाल की तरफ भाग निकले.

ये भी पढ़ें- एक साल बाद शिकायत करने पहुंची दुष्कर्म पीड़िता, बोली- आरोपी ने दी थी जान से मारने की धमकी

पुलिस ने आरोपियों की कार का पीछा किया और सागर ढाबे के पास कार को रोक लिया. पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस ने अभी युवकों की गिरफ्तारी नहीं दिखाई है. हेड कांस्टेबल ने चारों युवकों के खिलाफ सेक्टर 13-17 थाने में केस दर्ज कराया है.

Last Updated : Apr 2, 2021, 9:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.