ETV Bharat / city

गेहूं के खेतों से आबादी वाली जगह तक आग ने ऐसे मचाया तांडव... - आबादी वाली जगह पर बढ़ रही आग

जिले के कई गांवों में गेहूं के खेत में आग ने तबाही मचा दी. इस आग ने आबादी वाली जगहों को भी अपनी जद में ले लिया था. हालांकि काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

कई एकड़ फसल जलकर हुए राख
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 6:01 PM IST

Updated : Apr 27, 2019, 7:55 PM IST

पानीपत: जिले के गांव थिराना, खन्द्रा, मतलौडा में खेतों में भयकंर आग लग गई. कुछ ही देर में करीब 600 एकड़ में फैली फसल जलकर राख हो गई. तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना गांव वालों के लिए मुश्किल हो रहा था और आग गांव तक पहुंच रही थी. लेकिन किसी तरह दमकल की गाड़ियों और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

आग ने मचाया तांडव

थिराना गांव के एक घर में लगी आग
इतना ही नहीं खेतों में लगी आग ने थिराना गांव के एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

बर्बादी की कगार पर किसान
एक तरफ किसान मौसम की मार से परेशान था. दूसरी तरफ मंडी में उसकी फसल की खरीद नहीं हो रही है और अब इस आग ने किसानों को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

पानीपत: जिले के गांव थिराना, खन्द्रा, मतलौडा में खेतों में भयकंर आग लग गई. कुछ ही देर में करीब 600 एकड़ में फैली फसल जलकर राख हो गई. तेज हवा के चलते आग पर काबू पाना गांव वालों के लिए मुश्किल हो रहा था और आग गांव तक पहुंच रही थी. लेकिन किसी तरह दमकल की गाड़ियों और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया.

आग ने मचाया तांडव

थिराना गांव के एक घर में लगी आग
इतना ही नहीं खेतों में लगी आग ने थिराना गांव के एक घर को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

बर्बादी की कगार पर किसान
एक तरफ किसान मौसम की मार से परेशान था. दूसरी तरफ मंडी में उसकी फसल की खरीद नहीं हो रही है और अब इस आग ने किसानों को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

Intro:पानीपत ब्रेकिंग

पानीपत के गांव थिराना ,व खन्द्रा, ब्लॉक मतलौडा में खेतों में भयंकर आग लगी । आग गांव तक पहुँची । आस पास कुछ भी दिखाई नही दे रहा । फायर बिर्गेड की गाड़ी पहुची मोके पर । गांव के लोग आग बुझाने में जुटे । हवा के तेज चलते आग पर काबू पाना हुआ मुस्किल ।
करीब सैकड़ो एकड़ में लगी आग
जिसमे गेहू की फसल करीब 200 एकड़ ओर 600 एकड़ गेहू की फांस में लगी आग ।
गाँव , कवि ,मतलौडा ,उटला ,वेसर ,भंडारी, खंडरा ,वेसर ,थिराना, चमराडाBody:पानीपत ब्रेकिंग

पानीपत के गांव थिराना ,व खन्द्रा, ब्लॉक मतलौडा में खेतों में भयंकर आग लगी । आग गांव तक पहुँची । आस पास कुछ भी दिखाई नही दे रहा । फायर बिर्गेड की गाड़ी पहुची मोके पर । गांव के लोग आग बुझाने में जुटे । हवा के तेज चलते आग पर काबू पाना हुआ मुस्किल ।
करीब सैकड़ो एकड़ में लगी आग
जिसमे गेहू की फसल करीब 200 एकड़ ओर 600 एकड़ गेहू की फांस में लगी आग ।
गाँव , कवि ,मतलौडा ,उटला ,वेसर ,भंडारी, खंडरा ,वेसर ,थिराना, चमराडाConclusion:पानीपत ब्रेकिंग

पानीपत के गांव थिराना ,व खन्द्रा, ब्लॉक मतलौडा में खेतों में भयंकर आग लगी । आग गांव तक पहुँची । आस पास कुछ भी दिखाई नही दे रहा । फायर बिर्गेड की गाड़ी पहुची मोके पर । गांव के लोग आग बुझाने में जुटे । हवा के तेज चलते आग पर काबू पाना हुआ मुस्किल ।
करीब सैकड़ो एकड़ में लगी आग
जिसमे गेहू की फसल करीब 200 एकड़ ओर 600 एकड़ गेहू की फांस में लगी आग ।
गाँव , कवि ,मतलौडा ,उटला ,वेसर ,भंडारी, खंडरा ,वेसर ,थिराना, चमराडा
Last Updated : Apr 27, 2019, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.