पानीपत: हरियाणा के पानीपत के खुटानी रोड पर स्थित पहलवान चौक पर शुक्रवार की देर रात एक किसान को गोली मार दी गई है. किसान अपने दोस्त के बेटे की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने गया था, जहां दोस्त का साढू हर्ष फायरिंग कर रहा था. किसान ने जब हर्ष फायरिंग का विरोध किया तो वह तैश में आ गया और किसान की छाती में गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार पानीपत के गांव राजा खेड़ी का रहने वाला राजू मलिक अपने दोस्त प्रदीप मलिक के बेटे के जन्मदिन की पार्टी में खुटानी रोड पहलवान चौक पर आया हुआ था. देर रात करीब 12:00 बजे डीजे पर डांस करते समय प्रदीप मलिक के साडू संदीप ने हर्ष फायरिंग करना शुरू कर दिया. राजू ने जब हर्ष फायरिंग करने का विरोध किया तो संदीप काफी तैश में आ गया और आवेश में आकर उसकी छाती में गोली मार दी. गोली लगने से राजू वहीं गिर गया. आनन-फानन में राजू के दोस्त उसे देवी मंदिर महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
वहीं, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. आरोपी संदीप सोनीपत के गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने घायल के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत आर्म्स एक्ट में केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. आपको बता दें कि 20 दिन के अंदर पानीपत में यह हर्ष फायरिंग की तीसरी वारदात है. 16 दिन में दो लोगों की हर्ष फायरिंग के दौरान मौत भी हो चुकी है. शहर में बढ़ रही इस तरह की घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने हर्ष फायरिंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: बदमाशों ने गैंगस्टर के भाई पर चलाई गोलियां, हमले में बाल-बाल बचा युवक
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP