पानीपत: सनोली रोड स्थित निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही के चलते एक 18 साल की युवती की मौत का मामला सामने आया है. युवती के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा आयुष्मान भारत का कार्ड होने के चलते भर्ती करने से इंकार कर दिया, परिजनों ने बताया कि युवती को पेट मे दर्द हुआ था, लेकिन बेड न होने की बात कहकर डॉक्टर ने भर्ती करने से इंकार किया, लेकिन डॉक्टर के साथ कहासुनी के बाद युवती को भर्ती किया गया, पुलिस ने फिलहाल मामला की शिकायत लेकर पोस्टमार्टम करवा जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें- कुरुक्षेत्र: जेजेपी और बसपा ने किया संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने आयुष्मान भारत का कार्ड होने के चलते सही से इलाज नहीं किया और बार-बार पूछने पर डॉक्टरों ने कोई जवाब नहीं दिया, परिजनों में आरोप लगाया कि डॉक्टर की तरफ से इंजेक्शन लगाने के बाद युवती नीली पड़ गई और कुछ देर बाद मौत हो गई, वहीं डॉक्टर कुछ भी कहने से बचते रहे और रेफर करने की बात करने लगे.
फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी.