पानीपत: हरियाणा सरकार का कार्यकाल पूरा होने को है. ऐसे में इस बात की तस्दीक करना और भी जरूरी हो जाता है कि आखिर इन पांच सालों के कार्यकाल में सरकार जनता की कसौटी पर खरी उतरी है भी या नहीं, लोग सरकार के कामकाज से खुश है भी या नहीं. ये जानने के लिए हमारी टीम ने सुनिए नेताजी कार्यक्रम के तहत पानीपत ग्रामीण विधानसभा का रुख किया.
विकास के नाम पर गंदगी का अंबार
ईटीवी भारत की टीम ने यहां के विधायक महिपाल ढांडा के किए विकास कार्यों के बारे में यहां की जनता से जानने की कोशिश की, तो जनता ने बताया कि विधायक बनने के बाद महिपाल ढांडा कभी यहां आए ही नहीं और विकास के नाम पर यहां लोगों को मिला है तो सिर्फ गंदगी का अंबार.
मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे लोग
लोगों का कहना है कि यहां जिधर देखो गड्ढे ही गड्ढे हैं, पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, बिजली की दिक्कत है. मतलब यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जिंदगी गुजारने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं लोगों ने ये तक कहा कि राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए हाथ-पैर जोड़ते हैं और विकास का दावा करते हैं, लेकिन चुनाव जीतते ही मानो सारे दावे हवा हो जाते हैं, लोगों की परेशानी पूछना तो दूर लोग अपने क्षेत्र में आते तक नहीं.
यहां चलने योग्य सड़कें तक नहीं
पानीपत ग्रामीण विधानसभा से बीजेपी विधायक महिपाल ढांडा को लोगों ने जीरो नंबर देते हुए कहा कि यहां साफ-सफाई नहीं है. यहां चलने योग्य सड़कें तक नहीं है.