पानीपत: जिले के हथवाला गांव से कथित लव जेहाद का मामला सामने आया है. क्षेत्र में तनाव का माहौल है. भारी पुलिस बल तैनात है और लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है. हंगामा इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां एक प्रेमी जोड़ा घर से भाग गया है.
दरअसल लड़का मुस्लिम है और लड़की हिन्दू. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और दोनों पांच दिन पहले घर से भाग गए, जिसके बाद से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि दोनों को जल्द ढूंढा जाए.
ग्रामीणों का कहना है कि लड़की घर से ज्वैलरी और डेढ़ लाख कैश लेकर भाग गई है. पिछले पांच दिन से दोनों को ढूंढा जा रहा है, लेकिन अभी तक उनकी कोई खबर नहीं मिली है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मामले से गांव का माहौल खराब हो रहा है. वहीं डीएसपी सतीश वत्स का कहना है कि वे प्रेमी जोड़े को ढूंढने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुलिस की टीमें जल्द ही दोनों को ढूंढ लेंगी.