ETV Bharat / city

सीएम खट्टर करेंगे ईको फ्रेंडली जेल का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत - उद्घाटन

सीएम मनोहर लाल खट्टर पानीपत में 70 करोड़ से तैयार हुई ईको फ्रेंडली जेल का उद्घाटन करेंगे.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Mar 3, 2019, 9:40 AM IST

पानीपत:सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में लगभग 350 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में पिछले कई सालों से बन रही पानीपत की जेल का भी शुभारंभ होगा.

cm khattar
फाइल फोटो

4 साल 8 महीने में बना जेल
48 एकड़ में फैली यह जेल 4 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुई है.

हाईटेक सुविधाओं से लैस है जेल
इस जेल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ये ईको फ्रेंडली जेल होगी. इसमें सोलर एनर्जी प्लांट भी लगाया गया हैं. एक आदमी पूरी जेल पर नजर रख सकता है. एक हजार बंदियो की यह जेल आधुनिकतम जेलों में से एक है. वहीं कैदियों से मिलने के लिए भी उम्दा व्यवस्था की गई है. करनाल से 1000 बंदी इस जेल में लाए जाएंगे.

पानीपत:सीएम मनोहर लाल खट्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में लगभग 350 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन परियोजनाओं में पिछले कई सालों से बन रही पानीपत की जेल का भी शुभारंभ होगा.

cm khattar
फाइल फोटो

4 साल 8 महीने में बना जेल
48 एकड़ में फैली यह जेल 4 साल 8 महीने में बनकर तैयार हुई है.

हाईटेक सुविधाओं से लैस है जेल
इस जेल को लेकर अधिकारियों का कहना है कि ये ईको फ्रेंडली जेल होगी. इसमें सोलर एनर्जी प्लांट भी लगाया गया हैं. एक आदमी पूरी जेल पर नजर रख सकता है. एक हजार बंदियो की यह जेल आधुनिकतम जेलों में से एक है. वहीं कैदियों से मिलने के लिए भी उम्दा व्यवस्था की गई है. करनाल से 1000 बंदी इस जेल में लाए जाएंगे.

FEED & SCRIPT

Download link 
https://we.tl/t-Oap07NrGs7  

एंकर :-- अंबाला में भी भाजपा की कमल संदेश बाईक रैली निकाली गयी। रैली में अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल भी शामिल हुए। इस दौरान असीम गोयल ने कहा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का संदेश कौने कौने तक पहुँचाने के लिए रैली निकाली जा रही है। भाजपा की यह कमल संदेश बाईक रैली रैली शहरी व ग्रामीण इलाको से होकर गुजरी। 

बाईट :-- असीम गोयल - विधायक - अंबाला शहर। 

वीओ :-- रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमन्त्री से सवाल पूछा है कि आखिर कब तक हमारे जवान शहीद होते रहेंगे। इसका जवाब देते हुए भाजपा विधायक असीम गोयल ने पूरी कांग्रेस को लपेटे में लेते हुए कहा पाकिस्तान से ज्यादा कांग्रेस इस सब की जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कश्मीर में जितना खून बहा है इस सब के लिए कांग्रेस के जनक जवाहर लाल नेहरु जिम्मेदार है। विधायक ने कहा इन्होने देश को गिरवी रखने का काम किया। जिसका नतीजा आज तक देश भुगत रहा है। कांग्रेस को सवाल उठाने से पहले अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए। पाकिस्तान के नाते जितना खून बहा है उसके लिए पाकिस्तान इतना जिम्मेदार नही जितनी कांग्रेस है। 

बाईट :-- असीम गोयल - विधायक - अंबाला शहर।  

वीओ :-- विंग कमांडर अभिन्दन की सकुशल वापिसी पर विधायक असीम गोयल ने इसका SHREY प्रधानमन्त्री के 56 इंच के सिने और भारत की सेना को दिया। विधायक असीम गोयल ने कहा हमारी सेना जैसे पराक्रम व शौर्य से पाकिस्तान को डराने का काम कर रही है और अभिन्दन वापिस आये उन्हें इस बात की काफी ख़ुशी है। 

बाईट :-- असीम गोयल - विधायक - अंबाला शहर।    

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.