पानीपत: सीआईए पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अमित पुत्र रणधीर, साहिल उर्फ फन्नी पुत्र सियाराम, विकास उर्फ टिंडा पुत्र रमेश कुमार घरौंडा करनाल के रहने वाले हैं. आरोपियों के पास से एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की गई है.
बता दें कि गड़ी गांव निवासी अमजद पुत्र रूकमा ने बीते 31 जनवरी को किला थाने में मोबाइल छिनैती की शिकायत की थी. उसने बताया था कि वह गुरू नानक ट्रैडर्स बरसत रोड़ नुरवाला की दुकान पर काम करता था. बीते 31 जनवरी को दुकान से फोन पर बात करते खाना खाने के लिए नुरवाला अड्डा की तरह जा रहा था. तभी पीछे से आए तीन अज्ञात बाइक सवारों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें: पानीपत: 16 मोटरसाइकल चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
शिकायत के आधार पर पुलिस आईपीसी की धारा 379बी/34 में मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी. बीते शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए पुलिस ने तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया है.