पानीपत: गर्मियां आते ही नहरों पर नहाने वालों की भीड़ बढ़ जाती है और आए दिन कोई न कोई हादसा भी होता रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सबक नहीं लेते हैं. पानीपत के पास से गुजरने वाली दिल्ली पैरलर नहर में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों बच्चे जान की परवाह किए बिना नहर में रेलवे के पुल से छलांग लगाते हैं.
बता दें कि नहर में पानी का तेज बहाव है और नहर के गहराई करीब 20 फुट है. इसके बावजूद बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर नहर में छलांग लगाते हैं. जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए धारा-144 लगा दी है. लेकिन इसके बावजूद बच्चों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है. प्रशासन भी धारा-144 लगाने के बाद आराम कर रहा है और बच्चे नहर में कूद रहे हैं.