ETV Bharat / city

डूबने से मरने वालों का हर रोज बढ़ रहा आंकड़ा, कुंभकरणीय नींद में प्रशासन !

जिले में आए दिन बच्चों की यमुना में डूबने से मौत हो रही है और प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है.

लापरवाह प्रशासन
author img

By

Published : Apr 19, 2019, 6:17 PM IST

पानीपत: जिले में यमुना किनारे अक्सर छोटे बच्चों के डूबने की खबर सामने आती रहती है. लेकिन प्रशासन के पास न तो कोई तैराक है और न ही कोई सामान जैसे- नाव चलाने वाले चप्पू, लाइफ जैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर. यहां जो समान है भी वो भी खराब पड़े हुए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुंभकरणीय नींद में सो रहा प्रशासन
यही वजह है कि आए दिन यमुना में डूबने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. आखिर जो समान सड़ रहे हैं उसकी जिम्मेदारी किसकी है.

'जल्द ही मंगवाए जाएंगे नए समान'
जब इस मामले पर पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि इस मामले पर पहले भी पुलिस से बातचीत की गई है और समान रखा है उसे सही करवाया जाएगा. कुछ नए समान भी मंगवाए जाएंगे.

पानीपत: जिले में यमुना किनारे अक्सर छोटे बच्चों के डूबने की खबर सामने आती रहती है. लेकिन प्रशासन के पास न तो कोई तैराक है और न ही कोई सामान जैसे- नाव चलाने वाले चप्पू, लाइफ जैकेट, ऑक्सीजन सिलेंडर. यहां जो समान है भी वो भी खराब पड़े हुए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

कुंभकरणीय नींद में सो रहा प्रशासन
यही वजह है कि आए दिन यमुना में डूबने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है. आखिर जो समान सड़ रहे हैं उसकी जिम्मेदारी किसकी है.

'जल्द ही मंगवाए जाएंगे नए समान'
जब इस मामले पर पानीपत उपायुक्त सुमेधा कटारिया से बातचीत की गई, तो उनका कहना है कि इस मामले पर पहले भी पुलिस से बातचीत की गई है और समान रखा है उसे सही करवाया जाएगा. कुछ नए समान भी मंगवाए जाएंगे.

Intro:एंकर --पानीपत में आये दिन यमुना व नहर में डूब कर मारने वाले लोगो व बच्चो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन प्रशासन की नाक के नीचे नाव. नाव को चलाने वाले चप्पू . लाइफ जैकेट. ऑक्सीजन सिलेंडर' पड़े खराब हो रहे हैं !लाइफ जैकेट का तो यह हाल है कि वह पूरे तरीके से रखे रखे खत्म हो चुकी है! उनकी सुध- बुध लेने वाला कोई नहीं और यही हाल उन नावो का है जो रखे रखे टूट गई।

Body:वीओ 1 ---आये दिन दिल्ली पैरलल नहर व् यमुना किनारे छोटे-छोटे बच्चों के डूबने को लेकर सूचनाएं मिलती रहती हैं! लेकिन प्रशासन के पास ना ही तैराक हैं! और ना ही यमुना व् नहर से संबंधित सामान जो सामान है उसकी देखरेख नहीं है जिस कारण वश वह पड़े पड़े खराब हो रहा है। यही कारण है कि आए दिन यमुना में डूबने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है पर सरकार का इस तरफ कोई भी ध्यान नहीं है। गोताखोरों को मधुबन या और जिलों से बुलाना पड़ता है लेकिन प्रशासन ने आज तक इस विषय पर काम नहीं किया यह हम इसलिए कह रहे हैं कि यह घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रही आखिर इस सम्मान की जिम्मेदारी किसकी है और क्यों यह सामान खराब होने के लिए छोड़ दिया गया। प्रशासन के बड़े-बड़े दावे खोखले साबित होते हैं क्योंकि यह हम नहीं कह रहे यह जीती जागती तस्वीरें इस बात की गवाह है कि प्रशासन कितना लापरवाह है! जिसको इस सामान की कदर ही नहीं है!
वीओ --2 - वही इस मामले में पानीपत उपायुकत सुमेधा कटारिया से बात की तो उनका खाना था की आप के माध्यम से यह संज्ञान में आया है इस मामले में पहले भी पुलिस के साथ विचार विमस किया था। पानीपत में नहर व् यमुना में डूबने की घटनाये होती रहती है इसको लेकर प्रसासन काफी सक्रिय है। जो सामान रखा है उसको ठीक करवाया जायेगा और नया भी मंगवाएंगे। उपायुकत ने कहा की इस तरह का सामान अगर लगातार प्रयोग नहीं होता तो वो खराब हो जाता है।

Conclusion:बाइट -सुमेधा कटारिया -पानीपत उपायुकत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.