ETV Bharat / city

EPFO कार्यालय में CBI की रेड, रिश्वत लेता पकड़ा गया IRS अधिकारी

पानीपत के EPFO ऑफिस में CBI ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान CBI की टीम ने पानीपत EPFO डिपार्टमेंट में घपलेबाजी पाई. साथ ही कार्यालय के IRS अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

CBI raid in EPFO office
EPFO ऑफिस में CBI का छापा
author img

By

Published : Sep 1, 2022, 8:09 PM IST

पानीपत: गुरुवार को हरियाणा के पानीपत में EPFO ऑफिस में CBI ने छापा मारा (CBI raid in EPFO office) है. छापे के दौरान CBI की टीम ने विभाग के कमिश्नर IRS अमित नैन को 50 हजार रपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पानीपत के सेक्टर 6 स्थिति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय (Employees Provident Fund Organization Panipat) में IRS अधिकारी ने पानीपत के ही एक व्यक्ति से घूस की मांग की थी.

दरअसल, फंड निकालने के नाम पर IRS ऑफीसर ने उस व्यक्ति से लाखों रुपये की डील की थी. लेकिन पहली ही 50 हजार की किश्त लेते हुए CBI ने रंगे हाथ (IRS officer arrested in panipat) पकड़ लिया है. चंडीगढ़ से करीब 3 गाड़ियों में सवार 12 सदस्यीय टीम पानीपत EPFO कार्यालय पहुंची. CBI की टीम ने पहुंचते ही कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेने के बाद टीम ने छापेमारी करनी शुरु कर दी. फिलहाल, CBI ने रिश्वतखोर कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

EPFO ऑफिस में CBI का छापा

जानकारी के मुताबिक CBI को पिछले काफी समय से पानीपत EPFO डिपार्टमेंट में घपलेबाजी (Scam in Panipat EPFO department) की सूचना मिल रही थी. बीते दो दिन पहले ही एक लिखित शिकायत भी CBI को मिली. शिकायत में लाखों रुपये के हेरफेर करने की बात कही गई. साथ ही शिकायतकर्ता ने यह भी बताया था कि विभाग का कमिश्नर उसी के खाते का फंड निकालने में बार-बार गलतियां कर रहा है, जिसकी एवज में लाखों रुपयों की मांग कर रहा है.

गुरुवार को शिकायकर्ता ने 50 हजार देना सुनिश्चित किया. शिकायत पर CBI टीम पानीपत पहुंची और करीब 6 घंटे तक कार्रवाई करते हुए कार्यालय के पिछले 6 महीनों के रिकार्ड को खांगला. सभी दस्तावेजों को चेक किया गया. शिकायतकर्ता के खाते को भी खुलवाया गया. जिस दौरान बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है. दरअसल, जांच के लिए दी गई शिकायत सही साबित हुई. फिलहाल, CBI की टीम ने IRS अधिकारी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में (CBI raid in Panipat) जुट गई है.

पानीपत: गुरुवार को हरियाणा के पानीपत में EPFO ऑफिस में CBI ने छापा मारा (CBI raid in EPFO office) है. छापे के दौरान CBI की टीम ने विभाग के कमिश्नर IRS अमित नैन को 50 हजार रपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पानीपत के सेक्टर 6 स्थिति कर्मचारी भविष्य निधि संगठन जिला कार्यालय (Employees Provident Fund Organization Panipat) में IRS अधिकारी ने पानीपत के ही एक व्यक्ति से घूस की मांग की थी.

दरअसल, फंड निकालने के नाम पर IRS ऑफीसर ने उस व्यक्ति से लाखों रुपये की डील की थी. लेकिन पहली ही 50 हजार की किश्त लेते हुए CBI ने रंगे हाथ (IRS officer arrested in panipat) पकड़ लिया है. चंडीगढ़ से करीब 3 गाड़ियों में सवार 12 सदस्यीय टीम पानीपत EPFO कार्यालय पहुंची. CBI की टीम ने पहुंचते ही कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया. कब्जे में लेने के बाद टीम ने छापेमारी करनी शुरु कर दी. फिलहाल, CBI ने रिश्वतखोर कमिश्नर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

EPFO ऑफिस में CBI का छापा

जानकारी के मुताबिक CBI को पिछले काफी समय से पानीपत EPFO डिपार्टमेंट में घपलेबाजी (Scam in Panipat EPFO department) की सूचना मिल रही थी. बीते दो दिन पहले ही एक लिखित शिकायत भी CBI को मिली. शिकायत में लाखों रुपये के हेरफेर करने की बात कही गई. साथ ही शिकायतकर्ता ने यह भी बताया था कि विभाग का कमिश्नर उसी के खाते का फंड निकालने में बार-बार गलतियां कर रहा है, जिसकी एवज में लाखों रुपयों की मांग कर रहा है.

गुरुवार को शिकायकर्ता ने 50 हजार देना सुनिश्चित किया. शिकायत पर CBI टीम पानीपत पहुंची और करीब 6 घंटे तक कार्रवाई करते हुए कार्यालय के पिछले 6 महीनों के रिकार्ड को खांगला. सभी दस्तावेजों को चेक किया गया. शिकायतकर्ता के खाते को भी खुलवाया गया. जिस दौरान बड़ा गड़बड़ झाला सामने आया है. दरअसल, जांच के लिए दी गई शिकायत सही साबित हुई. फिलहाल, CBI की टीम ने IRS अधिकारी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में (CBI raid in Panipat) जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.