पानीपत: जिले में देर रात सेक्टर-24 स्थित गांव उग्रा खेड़ी मोड़ के पास तेज रफ्तार एक आल्टो कार खंभे से जा टकराई. बिजली के खंभे से टकराने के बाद कार धूं-धूं कर जलने लगी. इस दौरान कार चला रहे ड्राइवर ने किसी तरह गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई.
आग के गोले में तब्दील हुई कार
ड्राइवर जैसे ही कार से कूदा उसके थोड़ी देर बाद ही कार की बैटरी में ब्लास्ट हुआ और कार आग के गोले में तब्दील हो गई. कार में इतनी भीषण आग लगी कि कार जलकर राख हो गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के लोगों ने मनाया काला दिवस, बढ़ते प्रदूषण को लेकर सड़कों पर आए लोग
नशे में कार ड्राइव कर रहा था ड्राइवर
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि ड्राइवर नशे में कार चला रहा था और अचानक उसने कार से अपना नियंत्रण खो दिया जिस वजह से कार सड़क किनारे बिजली के पोल से टकरा गई.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने 32 साल में नहीं दिया सम्मान, BJP ने कैबिनेट मंत्री बनाकर मान-सम्मान बढ़ाया: रणजीत चौटाला