पानीपत: किसान आंदोलन के चलते एडीजीपी कला रामचंद्रन मंगलवार को पानीपत में कानून व्यवस्था का जायजा लेने पहुंची. उन्होंने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर प्रदेश की मौजूदा कानून व्यवस्था पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
किसान आंदोलन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस ने इस मामले में बेहद संयम और सतर्कता के साथ स्थिति पर नियंत्रण किया हुआ है. बता दें कि, किसान आंदोलन के चलते किसान लगातार दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. वहीं पुलिस द्वारा लगातार कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है.
वहीं जिले और प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए एडीजीपी ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं की स्थिति पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हुई है. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले काफी कम मामले सामने आए हैं. महिलाओं के प्रति अपराधों में गिरावट आई है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी हलचल, किसान आंदोलन पर सीएम से मिले 4 निर्दलीय विधायक
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पुलिस को दी गई सभी शिकायतें रजिस्टर्ड की जा रही हैं. हालांकि उसके बाद जांच में केस की वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाता है, कि शिकायत के आधार पर किस तरह की कार्रवाई करनी है.