पानीपत: गांव खलीला के रहने वाले 45 वर्षीय अजीत सिंह को बाइक पर आए दो अज्ञात युवकों ने उस समय गोली मार दी जब वह अपने खेत से अपने घर की ओर जा रहे थे. गोली लगने के बाद गांव में सनसनी फैल गई और आरोपी गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल अजीत सिंह को पानीपत के प्रेम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है. गोली अजीत सिंह की छाती में लगी है और पीड़ित की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है.
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि गांव खलीला के रहने वाले अजीत सिंह को बाइक सवार दो युवक गोली मारने के बाद मौके से फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले युवकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेंः- यूपी और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच द्विपक्षीय वार्ता, कई मुद्दों पर हुई चर्चा