पानीपत: बिशन स्वरूप कॉलोनी में एक युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक की 43 दिन पहले शादी हुई थी. बिशन स्वरूप कॉलोनी के शेखर उर्फ रिंकू ने बताया कि उनका छोटा भाई गौरव सिंगला मोबाइल रिपेयर, सेल और परचेज की दुकान करता था. वो बुधवार को 11:30 बजे घर से दुकान के लिए निकला था.
वहीं शाम 6 बजे गौरव के दोस्त मॉडल टाउन निवासी अमन जैन का फोन आया. इस दौरान उसने बताया कि गौरव ने जहर खा लिया है. जिसके बाद उसने गौरव को प्रेम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान गौरव की मौत हो गई. मृतक के भाई ने बताया कि 43 दिन पहले ही गौरव की जींद के उचाना निवासी युवती से शादी हुई थी.
ये भी पढ़ें: किराए पर गाड़ी लेकर गए चार युवकों ने कार चालक को मारी गोली, कार व समान लेकर फरार
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के अस्पताल भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि अभी तक मृतक द्वारा जहर खाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.