ETV Bharat / city

थर्ड फेज के तहत पंचकूला में लगाए जाएंगे 74 और CCTV कैमरे, सुरक्षा होगी और भी कड़ी

पंचकूला शहर की सुरक्षा अब और भी कड़ी होगी. प्रशासन शहर में 74 और सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है. ये कैमरे हाई डेफिनेशन क्वालिटी के होंगे.

प्रतीकात्मक फोटो
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:25 PM IST

पंचकूला: शहर में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगाने का तीसरा फेस मंगलवार से शुरू हो गया है. तीसरे फेज में 74 हाई डेफिनेशन आईपी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें 52 बॉक्स कैमरा, आठ ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन कैमरा और 14 पीडी जेड कैमरा होंगे. जो कि सेक्टर 7, 9 ,10, 12, 14 और 15 की मार्केट में लगेंगे. इस फेज का शुभारंभ पंचकूला विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप हरियाणा सरकार ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया.

ये भी पढ़ें- करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम

आपको बता दें कि पंचकूला नगर निगम इन सीसीटीवी कैमरों को लगाएगा, लेकिन इन्हें मैनेज करने का जिम्मा पंचकूला पुलिस का होगा. इन सीसीटीवी कैमरों के लिए सेक्टर-14 के पुलिस स्टेशन में ही कंट्रोल रूम रहेगा.

पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि राउंड अबाउट और एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अलग-अलग मार्केट के दुकानदार भी अपनी-अपनी मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन कैमरों के लगने से मार्केट में होने वाली चोरी, स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी.

थर्ड फेस के तहत पंचकूला में लगाए जाएंगे 74 और CCTV कैमरे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला: करगिल युद्ध में हीरो रही 17 स्क्वाड्रन को मिलेगी राफेल की कमान

थर्ड फेस में शहर की चार एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. ये कैमरा चंडीगढ़ -जीरकपुर बॉर्डर, नाका पीर मुछल्ला- बलटाना र सेक्टर- 19 की तरफ एंट्री एग्जिट रोड, मनीमाजरा-एमडीसी बॉर्डर पर लगवाया जाएगा.

बता दें, 2016 में पहले फेज में शहर की 17 लोकेशन पर 56 कैमरे लगाए गए थे. वहीं इसी प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में निगम द्वारा शहर में 33 अतिरिक्त लोकेशन पर 325 कैमरे और लगाए गए थे. अब 74 और कैमरे लागए जा रहे हैं.

पंचकूला: शहर में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगाने का तीसरा फेस मंगलवार से शुरू हो गया है. तीसरे फेज में 74 हाई डेफिनेशन आईपी कैमरे लगाए जाएंगे, जिसमें 52 बॉक्स कैमरा, आठ ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन कैमरा और 14 पीडी जेड कैमरा होंगे. जो कि सेक्टर 7, 9 ,10, 12, 14 और 15 की मार्केट में लगेंगे. इस फेज का शुभारंभ पंचकूला विधायक और विधानसभा में चीफ व्हिप हरियाणा सरकार ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया.

ये भी पढ़ें- करनाल: योगेंद्र यादव ने सीएम खट्टर को दी थी बहस की चुनौती, लेकिन नहीं पहुंचे सीएम

आपको बता दें कि पंचकूला नगर निगम इन सीसीटीवी कैमरों को लगाएगा, लेकिन इन्हें मैनेज करने का जिम्मा पंचकूला पुलिस का होगा. इन सीसीटीवी कैमरों के लिए सेक्टर-14 के पुलिस स्टेशन में ही कंट्रोल रूम रहेगा.

पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि राउंड अबाउट और एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अलग-अलग मार्केट के दुकानदार भी अपनी-अपनी मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन कैमरों के लगने से मार्केट में होने वाली चोरी, स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी.

थर्ड फेस के तहत पंचकूला में लगाए जाएंगे 74 और CCTV कैमरे, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अंबाला: करगिल युद्ध में हीरो रही 17 स्क्वाड्रन को मिलेगी राफेल की कमान

थर्ड फेस में शहर की चार एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं. ये कैमरा चंडीगढ़ -जीरकपुर बॉर्डर, नाका पीर मुछल्ला- बलटाना र सेक्टर- 19 की तरफ एंट्री एग्जिट रोड, मनीमाजरा-एमडीसी बॉर्डर पर लगवाया जाएगा.

बता दें, 2016 में पहले फेज में शहर की 17 लोकेशन पर 56 कैमरे लगाए गए थे. वहीं इसी प्रोजेक्ट के दूसरे फेज में निगम द्वारा शहर में 33 अतिरिक्त लोकेशन पर 325 कैमरे और लगाए गए थे. अब 74 और कैमरे लागए जा रहे हैं.

Intro:पंचकूला शहर में क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरा लगाने का तीसरा फेस आज से शुरू हो गया है। इस तीसरे फेज में 74 हाई डेफिनेशन आईपी कैमरा लगाए जाएंगे। जिसमें 52 बॉक्स कैमरा, आठ ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन कैमरा और 14 पीडी जेड कैमरा होंगे जोकि सेक्टर 7, 9 ,10, 12, 14 और 15 की मार्केट में लगेंगे। आज इस तीसरे फेज का शुभारंभ पंचकूला विधायक व चीफ व्हिप हरियाणा सरकार ज्ञानचन्द गुप्ता ने किया।


Body:आपको बता दें कि पंचकूला नगर निगम इन सीसीटीवी कैमरा को लगाएगा। लेकिन इन्हें मैनेज करने का जिम्मा पंचकूला पुलिस का होगा। इन सीसीटीवी कैमरों के लिए सेक्टर 14 के पुलिस स्टेशन में ही कंट्रोल रूम रहेगा। पंचकुला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि राउंड्बाउट्स और एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर पहले ही सीसीटीवी कैमरे लगे हैं लेकिन विभिन्न मार्केट के दुकानदार भी अपनी-अपनी मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग कर रहे थे उन्होंने कहा कि इन कैमरों के लगने से मार्केट में होने वाली चोरी स्नैचिंग की वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी।

बाइट - ज्ञानचन्द गुप्ता, पंचकूला विधायक व हरियाणा विधानसभा चीफ व्हिप।


Conclusion:इस थर्ड फेस में शहर की चार एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं। यह कैमरा चंडीगढ़ -जीरकपुर बॉर्डर, नाका पीर मुछल्ला- बलटाना और सेक्टर 19 की तरफ एंट्री एग्जिट रोड, मनीमाजरा-एमडीसी बॉर्डर पर लगवाया जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.